Barabanki: रानीकटरा में जश्न-ए-दस्तारबंदी का आयोजन, दीन के साथ दुनियावी शिक्षा पर दिया गया जोर

Barabanki

 

  • सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के अरियामऊ गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा और संस्कारों का संदेश
  • मुख्य अतिथि मौलाना मेराज कादरी ने दीन और दुनियावी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला

 

  • कार्यक्रम में जिले के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने ली शिरकत
  • हाफिज मोहम्मद राशिद को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

 

बाराबंकी के रानीकटरा, सिरौलीगौसपुर में मदरसा हाफिजिया अनवारुल कुरान द्वारा आयोजित जश्ने दस्तारबंदी समारोह में हाफिज मोहम्मद राशिद इदरीशी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौलाना मेराज कादरी ने धार्मिक और दुनियावी शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। जिले के कई प्रमुख लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश): 

सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अरियामऊ, रानीकटरा स्थित मदरसा हाफिजिया अनवारुल कुरान में हाफिज मोहम्मद राशिद इदरीशी की जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर जिलेभर से मौलाना, कारी और समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कारी सरफराज आलम और मौलवी अजमेरुद्दीन वारसी ने की। शुरुआत महफूज़ आलम ने कुरआन पाक की तिलावत से की, जबकि संचालन हाफिज व कारी हस्सान रजा हस्मती ने किया।

शिक्षा पर ज़ोर

मुख्य खिताब मौलाना मेराज कादरी ने दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को दीन (धार्मिक शिक्षा) के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा देना भी उतना ही ज़रूरी है। उन्होंने मदरसों की अहमियत बताते हुए कहा कि यहां केवल इल्म ही नहीं बल्कि इंसानियत और अच्छे संस्कार भी सिखाए जाते हैं। साथ ही उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों के सम्मान पर जोर देते हुए समाज से शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सम्मान समारोह और उपस्थिति

इस अवसर पर हाफिजिया अनवारुल कुरान के प्रबंधक आफ़ताब अहमद इस्माइली, हाफिज हसीब अहमद क़ादरी, मो. अफज़ाल शेख, मौलाना मेराज कादरी, कारी सरफराज आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्टेज पर उस्तादे कुर्रा कारी सरफराज आलम, मौलवी अजमेरुद्दीन वारसी और मौलाना मेराज कादरी को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।

Barabanki: रानीकटरा में जश्न-ए-दस्तारबंदी का आयोजन, दीन के साथ दुनियावी शिक्षा पर दिया गया जोर

महमूद आलम, मो. समीर, आफ़ताब आलम, मो. साजिद, नूर आलम, मो. ख़ालिक़, मो. शादाब समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। जश्ने दस्तारबंदी के अंत में हाफिज मोहम्मद राशिद इदरीशी को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!