
बाराबंकी-यूपी।
यात्रियों को बिना सूचना दिए ही रेलवे ने ट्रेन नम्बर 18610 रांची एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को जब इसकी जानकारी हुई तो बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही सैकड़ो यात्रियों ने विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझाबुझाकर आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।
जानकारी के मुताबिक सप्ताह में एक बार मुम्बई से चलकर इटारसी होते हुए कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के रास्ते रांची जाने वाली ट्रेन नम्बर 18610 रांची एक्सप्रेस शुक्रवार को मुम्बई से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रयागराज रुट अत्यधिक बिज़ी होने के चलते रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के इटारसी जंक्शन से ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया। इसकी जानकारी जब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को हुई तो वो आक्रोशित हो गए।

रविवार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही सैकड़ो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान आक्रोशित यात्रियों द्वारा ट्रेन के पायलट के साथ भी हाथापाई की गई। हंगामे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में आरपीएफ, जीआरपी और नगर कोतवाली पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और आक्रोशित यात्रियों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गई। लगभग डेढ़ घंटे तक चली हँगामेबाज़ी के बाद रेलवे द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजे जाने की व्यवस्था के आश्वासन पर यात्री शांत हुए। जिसके बाद 1 बजे ट्रेन आगे रवाना हो सकी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
615
















