बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौली में 4 दिन पहले हुई नन्दनी की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा हैं। सोमवार को मृतका के माता पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नन्दनी के माता-पिता का आरोप हैं कि उन्होंने 8 महीने पहले असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रतौली निवासी उपदेश पुत्र मर्जीराम रावत से बेटी का विवाह किया था, दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हज़ार रुपयों की डिमांड न पूरी करने की वजह से ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। दिनांक 26-12-2024 की सुबह दामाद उपदेश ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि तुम्हारी बेटी की तबियत ज्यादा खराब है। सूचना पाकर माता-पिता जब बेटी के ससुराल पहुँचे तो वहां उनकी बेटी नन्दनी की लाश पड़ी थी। नन्दनी की गर्दन पर रस्सी कसने के निशान व काफी सूजन थी, जुबान मुंह से बाहर निकल आयी थी।
नन्दनी के माता-पिता का आरोप हैं कि संदेह होने पर जब सुसरालवालो से मौत की वजह को लेकर पूछताछ की, तो ससुरालीजन आग बबूला हो गये और आनन-फानन में उनकी बेटी का अंतिम संस्कार करा दिया। नन्दनी की मां ने बताया कि 26 दिसंबर को ही स्थानीय थाने पर शिकायत करी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके चलते पीड़ित परिजनों ने आज सोमवार को कप्तान ऑफिस पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
523















