Barabanki: माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गांव के बच्चो ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर मोह लिया दर्शकों का मन

 

बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के बंकी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर चचेरुआ जहांगीराबाद में शनिवार को शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके अभिभावकों को वह वाह करने पर मजबूर कर दिया।

Ayodhya: मृतक आश्रित पद पर नौकरी पाने के लिए महीनों से भटक रहा युवक, नही हो रही सुनवाई, फांकाकशी करने को मजबूर है परिवार

प्रोग्राम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके हुई। प्रधानाध्यापक प्रेम चंद्र वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बच्चो को नित्य स्कूल भेजने की अपील की। साथ ही जीवन मे शिक्षा की महत्ता बताते हुए बच्चो से कहा कि पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सरस्वती वंदना, बेटी हिंदुस्तान की, भारत नाट्यम, पिरामिडड नृत्य, एकल डांस, गायन प्रतियोगिता, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिताओ में दर्जनों नन्हे मुन्ने बच्चो ने हिस्सा लिया। समाज मे व्याप्त अंधविश्वास पर जागरूकता लाने का नाट्य प्रोग्राम खूब सराहा गया। प्रतिभागी बच्चो को पाठ्य पठन सामग्री देकर पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर नफीस फातिमा, पुष्पेंद्र वर्मा, शालिनी तिवारी, मो0 इक़बाल, सरिता वर्मा, रश्मि, स्मिता, जिज्ञासा व क्षेमा का मुख्य सहयोग रहा।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  डाक जीवन बीमा (PLI) के 141 साल पूरे होने पर मनाया गया जश्न, जाने दूसरी बीमा कंपनियों की पॉलिसी से क्यों ख़ास है इंडिया पोस्ट की PLI

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!