डाक जीवन बीमा (PLI) के 141 साल पूरे होने पर मनाया गया जश्न, जाने दूसरी बीमा कंपनियों की पॉलिसी से क्यों ख़ास है इंडिया पोस्ट की PLI

 

अयोध्या-यूपी।
सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ आम जनता के बीच लोकप्रिय डाक जीवन बीमा (PLI) योजना के 141 वर्ष पूरे होने पर अयोध्या के प्रधान डाकघर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान मण्डल के प्रधान डाकघर की प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने डाक जीवन बीमा योजना के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

UP NEWS: बिजली विभाग के जेई पर छापेमारी के बहाने घर मे घुसकर अकेली महिला से छेड़छाड़ व लूट का आरोप, पीड़िता ने सीजेएम कोर्ट में दायर किया परिवाद

श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि देश के सरकारी कर्मचारियों को बीमा का लाभ देनें के लिए डाक जीवन बीमा योजना 1 फरवरी 1884 में प्रारम्भ की गई थी। धीरे धीरे इस पॉलिसी की लोकप्रियता बढ़ने पर भारत सरकार ने योजना का विस्तार करते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, वकीलो के साथ साथ स्नातक डिग्री धारको को भी इस पॉलिसी का लाभ देना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा योजना में अन्य सभी बीमा कम्पनियों से कम किश्त और सभी से अधिक बोनस का प्रावधान है।

Barabanki: ब्लॉक कार्यालय और परिसर में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है। साथ साथ प्रत्येक माह अपने बैंक के खाते से स्वतः या ऑनलाइन तथा किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है।सरकारी कर्मचारियों खासकर प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के आध्यपको के लिए यह योजना काफी खास है। क्योंकि इस योजना में किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त एवं अधिक बोनस एवं 80c के तहत आयकर में छूट का भी प्रावधान है।

Ayodhya: मृतक आश्रित पद पर नौकरी पाने के लिए महीनों से भटक रहा युवक, नही हो रही सुनवाई, फांकाकशी करने को मजबूर है परिवार

विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा ने बताया कि इस बीमा योजना की लोकप्रियता और आकर्षण को देखते हुए भारत सरकार ने देश के ग्रामीण किसान, आम नागरिक को ग्रामीण डाक जीवन बीमा का तोहफा वर्ष 1995 में दिया। इसमें अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छूट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी, अतुल उपाध्याय, राहुल श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, दीपमाला, अंकिता सिंह, अनीता सिंह, अर्चना, चांदनी वर्मा, कविता यादव, मधु कुमारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़े :  UP NEWS:  किन्नर अखाड़े से निष्कासित की गई ममता कुलकर्णी उर्फ माई ममता नंद गिरी, लक्ष्‍मी त्र‍िपाठी भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटाई गईं

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!