Barabanki: महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की शिथिलता पर राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जताई नाराज़गी, त्वरित न्याय दिलाने के दिए निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाराबंकी पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान उनको कुल 45 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हए। महिला उत्पीड़न के मामलों में पुलिस की शिथिलता पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने व महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

Barabanki: ज़मीन के नाम पर 39 लाख की ठगी, पुलिस ऑफिस में तैनात रहे बड़े बाबू समेत चार के खिलाफ़ केस दर्ज

श्रीमती अंजू प्रजापति ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए कहा कि समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वे महिलाओं एवं बालिकाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाये। जिससे समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में बना रहे।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: अवैध तरीक़े से सड़कों पर फर्राटा भर रहे 14 ई-रिक्शे सीज, कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन-बेटियों के मान सम्मान को बनाये रखने व उनकी सुरक्षा के लिए 1090, 181 का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला एवं बालिका के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बे-झिझक इन टोल फ्री नम्बरों का उपयोग कर शिकायत कर सकती हैं। यदि उनको समय से न्याय नहीं मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग समस्या से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: अधूरी लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर हिंदू प्रेमी और मुस्लिम प्रेमिका ने दी जान, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी के श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका शुक्ला, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा सेंगर, बाल सरंक्षण अधिकारी हरीश सहित महिला थानाध्यक्ष व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अस्पताल, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने बाराबंकी पहुँचने पर सर्वप्रथम कस्बा सतरिख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, चिकित्सकों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता देखी और मौके पर उपस्थित मरीजों से बातचीत की परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद सतरिख के प्राथमिक विद्यालय व उसी परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों से बातचीत की। परिसर में जलभराव की समस्या दूर करने व समुचित साफ-सफाई के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: फ़ज़ीहत के बाद पुलिस ने सुमित मर्डर केस के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, नगर कोतवाल पर भी गिरी गाज, लेकिन..मृतक के मोबाइल का रहस्य बरकरार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

और पढ़ें

error: Content is protected !!