बाराबंकी।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा अपने योगदान से जिला महिला अस्पताल के वार्डो मे भर्ती मरीज़ो और उनके तीमारदारों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए 10 रूम हीटर दान किए गए। इसके साथ ही सोसाइटी पदाधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के लिए भी 02 रूप हीटर दान किए गए।
यह भी पढ़े : Barabanki: कुर्क की जाएगी शातिर तस्कर शारिफ की 05 करोड़ 20 लाख की संपत्ति
महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव को रूम हीटर सौपते हुए रेडक्रॉस के चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि विगत दिनों में समाचार पत्रों के द्वारा यह जानकारी मिली कि अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजों को ठंढ से बचाने के लिए रूम हीटर की व्यवस्था नही है। मरीजों की सुविधा के लिए सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा अपने आर्थिक योगदान से महिला अस्पताल के लिए दस रूम हीटर और ब्लड बैंक के लिए दो रूम हीटर दान किए गए है।

रूम हीटर प्राप्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि हम रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों, पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हैं, रेडक्रॉस मानवीय संवेदनाओं के लिए जाना जाता है, उनकी इस मानवीय संवेदना को हम सैल्यूट करते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके श्रीवास्तव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडक्रॉस जाना जाता है, जब भी कहीं युद्ध, या आपदा आती है वहां लोग रेडक्रॉस की सहायता- सेवाओं की सराहना करते है।
यह भी पढ़े : UP NEWS: योगी के मंत्री को योगी की ही STF से ख़तरा! आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने STF और योगी सरकार को घेरा।
रेडक्रॉस के शासकीय सचिव डॉ राजीव कुमार ने रेडक्रॉस सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायू नईम खां ने कहा कि हमारे साथियों ने यह सोंचा कि यदि महिला अस्पताल के वार्ड में रूम हीटर लगेगा तो उससे एक नही दो, मां बच्चे को फायदा मिलेगा, इसलिए सबसे पहले महिला अस्पताल को दान किये जाने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए हम सभी के आभारी हैं।

इस मौके पर रेडक्रॉस के संरक्षक सदस्य आशीष वर्मा, अधिवक्ता प्रीतम वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर माथुर, डॉ सुविद्या वत्स, चंद्रशेखर कांडपाल, आजीवन सदस्य सुश्री नेहा सिंह आनंद, बृजेन्द्र कुमार यादव, आदित्य दीक्षित, एडवोकेट सोनू वर्मा, श्रीमती अंजू रानी, चमन सिंह वर्मा , रत्नेश कुमार, डॉ एस0के0 वर्मा, रोहिताश्व दीक्षित, पंकज यादव, हरपाल सिंह के सहयोग से हीटर दिया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : सड़क पर हाड़ कपकपाती ठंड में कांप रही थी बुजुर्ग महिला, ‘फरिश्ता’ बनकर पहुंचा बाराबंकी का ये थानेदार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
576
















