Barabanki: महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चो के नाम रहा सांस्कृतिक मंच

 

रामनगर-बाराबंकी।
महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को सांस्कृतिक मंच स्कूली बच्चों के नाम रहा। विभिन्न स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, देश गीत तथा नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालकों ने दिखाया ठेंगा, आदेश के बाद भी नही बन्द किए विद्यालय

कांति महाविद्यालय अमराई, सूरतगंज के द्वारा स्वागत गीत व पैरोडी डांस गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर के विद्यार्थी आयुष‌, कृत्यांश, शिवा, सारांश, सज्जाद, सैफ, आयुष्मान, अभय और सुभाष ने गीत कर हर मैदान फतेह का प्रस्तुतीकरण कर दर्शकों का मन मोह लिया। एसबीपीएम विद्यालय के विद्यार्थियों ने हर हर शिव शिव बम बम गीत प्रस्तुत किया।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के अक्षत कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय सिरकौली द्वारा महादेवा इतिहास पर स्पीच दिया गया। इसके बाद संदीप सिंह प्राथमिक विद्यालय कटियारा, पूनम त्रिपाठी प्राथमिक विद्यालय किन्हौली, मृदुलिमा पाठक प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चाचूसराय, अनुराधा मौर्य प्राथमिक विद्यालय साधारणपुर, ऋषि यादव प्राथमिक विद्यालय महंगूपुर, राघवेंद्र सुमन प्राथमिक विद्यालय किन्हौली और प्राथमिक विद्यालय कटियारा के बच्चों द्वारा घर की रोशनी नामक विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ

नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर व प्राथमिक शिक्षा संघ जिला महामंत्री उमानाथ मिश्रा द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर कांति महाविद्यालय से सौरभ मिश्रा, स्नेहा मिश्रा, सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा क्षेत्रीय संभ्रांत जन मौजूद रहे।

महादेवा महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुंदेली लोक कला संस्थान झांसी के कलाकार निशांत भदौरिया व उनके साथी कलाकारों द्वारा बुंदेलखंड का पारंपरिक लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुति से पंडाल में उपस्थित सैकड़ो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने लोकनृत्य राम राजा सरकार राम राजा सरकार आ गये शरण में तुम्हारे, की प्रस्तुति से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इसके बाद बुंदेली श्रृंगार गीत, उमरिया भई 16 के पार लगत परी देखत मा गोरी, की प्रस्तुति दी। बुंदेली लोक गायन ऐसी माटी न भारत के खंड खंड में जन्म दियो विधाता बुंदेलखंड में, गीत की प्रस्तुति देकर बुंदेलखंड की गौरवगाथा की झलक प्रस्तुत दी। टीम के साथी कलाकार वंदना कुशवाहा, निशा दास, शिवानी श्रीवास्तव, मेधादास व भगत आदि ने कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुँचा दिया। जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की जमकर हौसलाआफजाई की।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: 12 वर्षीय बालक का यौन उत्पीड़न करते दुकानदार का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!