Barabanki: मशहूर हास्य कलाकार राजीव निगम होंगे REFUSSION 2024 का मुख्य आकर्षण, प्रतिभा और संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बनेंगे हजारों लोग

 

बाराबंकी।
शहर के आनंद भवन स्कूल में 07 व 08 दिसंबर को आयोजित होने वाले दो दिवसीय रिफ्यूजन 2024 प्रतिभा और संस्कृति महोत्सव क़ी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद व राजधानी लखनऊ समेत 40 स्कूलों के लगभग तीन हजार बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे। प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव निगम जहां रिफ्यूजन 2024 के मुख्य आकर्षण होंगे वही राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

Barabanki: नशीली दवाइयों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाला मेडिकल स्टोर सीज, लाइसेंस भी होगा निरस्त

एलुमिनी संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद फ़राज़ ने बताया कि रिफ्यूज़न 2024 में गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, पेंटिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, वाद विवाद, इंस्टा रील मेकिंग, फोटोग्राफी समेत अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें इस समय सबसे अधिक प्रचलित रहने वाली इंस्टा रील मेकिंग बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस कार्यक्रम को रोमांच से भर देने 08 दिसम्बर को प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव निगम अपने चुटकुलों से छात्रों व लोगों को गुदगुदाएंगे और हास्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य जज मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम द्वारा किया जाना है।

Barabanki:  ख़तना करवाकर हिंदू किशोर को बना दिया नूर मोहम्मद, कबाड़ व्यवसायी पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज

आनंद भवन स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना थॉमस ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्यालय के एलुमनी संगठन द्वारा आयोजित की जा रही है। जनपद के विभिन्न स्कूलों सहित राजधानी के प्रतिष्ठित लामार्टस व लामार्टिनियर के बच्चे भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। रिफ्यूज्न 2024 नाम की यह प्रतियोगिता बाराबंकी की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विविधता का जश्न मनाने का अवसर देगी।
फ़ोटो : कार्यक्रम की जानकारी देती प्रिंसिपल अर्चना थॉमस व एलुमनी संगठन के पदाधिकारी
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Barabanki: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बन मोहम्मद फुरकान ने बढ़ाया जनपद का मान, CGCAT में हासिल की आल इंडिया 20वीं रैंक

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!