बाराबंकी।
भारतीय तटरक्षक बल के असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए होने वाली CGCAT परीक्षा 2023 में आल इंडिया 20वीं रैंक हासिल कर बाराबंकी की नगर पंचायत बंकी निवासी मोहम्मद इरफान के मेधावी पुत्र मोहम्मद फुरकान ने अपने परिवार समेत जनपद का मान बढ़ाया है। उनके चयन की ख़बर मिलते ही बंकी सहित पूरे जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई है। बधाई देने के लिए उनके आवास पर रिश्तेदारों व शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: साली को ही बहला फुसलाकर भगा ले गया जीजा, सास ने हत्या की आशंका जताते हुए दामाद पर दर्ज कराया केस
आपको बताते चले कि 21 नवंबर 1998 को जन्में मोहम्मद फुरकान बचपन से ही मेधावी रहे है। उनकी आरम्भिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई। जहां से इंटर मीडियट की परीक्षा पास करने के बाद मो.फुरकान ने देश की जानी मानी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। वर्ष 2020 में कम्प्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अमेरिका की एक एमएनसी में डेटा साइंटिस्ट के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की। लेकिन बचपन से ही सेना में जाने का अपना सपना पूरा करने के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर जरूरी व्यायाम व CGCAT परीक्षा के लिए तैयारी जारी रखी।
यह भी पढ़े : Barabanki: तमंचे की नोक पर साध्वी का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डलवाने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
बाराबंकी एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए मोहम्मद फुरकान ने बताया कि सेना में जाने का अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने पहले भी कई प्रयास किए लेकिन सफलता नही मिल सकी। लेकिन CGCAT परीक्षा 2023 में आल इंडिया 20वीं रैंक के रूप में जब उनकी कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम सामने आया तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी इस सफलता के पीछे उन्होंने परिवार वालो के प्रोत्साहन के साथ साथ अपने टीचरों के मार्गदर्शन का भी अहम योगदान बताया है।
मो.फुरकान ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता मोहम्मद इरफान गल्फ देशों में कार्यरत रहे। जहां से सेवानिवृत्ति के पश्चात कृषि कार्य में संलग्न है। वहीं छोटी बहन एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैम्पस से ग्रेजुएशन कर रही है। मो.फुरकान ने बताया कि केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी मे ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दिसंबर माह में वो असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।
रिपोर्ट – सद्दाम राईन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,280