बाराबंकी के वकील प्रसाद की हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से दर्दनाक मौत। CM योगी ने जताया दुख, यूपी सरकार देगी ₹2 लाख आर्थिक सहायता। जानें पूरी घटना।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस समय मातम पसर गया, जब हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौलाबाद निवासी वकील प्रसाद (55) की दुखद मौत हो गई। यह हादसा रविवार, 27 जुलाई 2025 को तब हुआ, जब वकील प्रसाद अपने गाँव के करीब 20 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार गए हुए थे। इस भगदड़ में तीन अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर मची भगदड़, ‘करंट की अफवाह’ बनी वजह
ग्राम प्रधान हरिओम ने हरिद्वार से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि जत्थे में शामिल कन्हैया और बेचालाल ने फोन पर सूचना दी कि श्रद्धालु गंगा में स्नान कर मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़कर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान, ‘करंट लगने’ की अफवाह फैल गई, जिससे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दबकर वकील प्रसाद की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना गाँव मौलाबाद पहुंचते ही वकील प्रसाद के परिजनों समेत पूरे गाँव में कोहराम मच गया। वकील प्रसाद अपने पीछे पत्नी उर्मिला, एक बेटी और तीन बेटों को छोड़ गए हैं, जो पिता की मौत से गहरे सदमे में हैं। वकील की पत्नी उर्मिला भी उनके साथ हरिद्वार यात्रा पर थीं, लेकिन वह सकुशल हैं। ग्राम प्रधान हरिओम ने बताया कि हरिद्वार से शव लेकर आ रहे लोगों से बात हो गई है।
तीन महिलाएं गंभीर घायल
भगदड़ में मौलाबाद गाँव की राधिका (पत्नी कन्हैया), दुर्गावती (पत्नी राम आशीष) और देवा थाना क्षेत्र के धऊर मऊ निवासी फूलमती (पत्नी झिनकू) गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जत्थे में शामिल अन्य श्रद्धालु जैसे बेचे लाल (50, पुत्र इंद्रप्रसाद), बेचेलाल (45, पुत्र श्री प्रकाश), सुनील वर्मा (40, पुत्र पतिराज), रामानंद वर्मा (52, पुत्र तूफानी), कन्हैयालाल यादव (पुत्र दूधनाथ), बाबूलाल और गंगाराम आदि सकुशल है।
CM योगी ने जताया दुख, ₹2 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में मृतक यूपी के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुँचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चोरी छिपे ‘लव मैरिज’ कर नई पत्नी के साथ रह रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, भनक लगते ही पत्नी ने मार दी ‘रेड’, जमकर हुई मारपीट; फूटा प्रेमिका का सिर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
-
UP News: मंदिर में पूजा कर रही BSc छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर; पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी हंसता रहा आरोपी
-
UP News: होटल के कमरे में प्रेमी संग फिजिकल रिलेशन बना रही थी पत्नी, अचानक दरवाजा खुला और फिल्मी स्टाइल में पति ने मार दी एंट्री, फिर….Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
980
















