मैनपुरी मंदिर में पूजा कर रही छात्रा को सिरफिरे प्रेमी ने मारी 4 गोलियां। BSc छात्रा दिव्यांशी राठौर पर जानलेवा हमला, पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी राहुल दिवाकर हंसता रहा। पूरी खबर पढ़ें।
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश।
मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सिरफिरे आशिक ने शिव मंदिर के अंदर पूजा कर रही BSc की छात्रा को बेरहमी से चार गोलियां मार दीं। घटना के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर पकड़ लिया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि गोली लगने के बाद भी वह हंसता रहा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी एकतरफा प्यार में छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था और इनकार करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
मंदिर के अंदर खूनी वारदात
यह सनसनीखेज घटना शनिवार (26 जुलाई 2025) सुबह महाराजा तेज सिंह किले के पास बने रानी शिव मंदिर में हुई। सौतियाना मोहल्ले की रहने वाली 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर, जो BSc सेकंड ईयर की छात्रा है, सुबह करीब 9:30 बजे अपने घर के पास स्थित शिव मंदिर में पूजा करने गई थी।
आरोपी राहुल दिवाकर पहले से ही मंदिर के अंदर मौजूद था। जैसे ही दिव्यांशी ने पूजा शुरू की, राहुल ने मंदिर का गेट बंद कर दिया और उस पर डंडे से हमला कर दिया। जब छात्रा चिल्लाने लगी, तो राहुल ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और उसे एक के बाद एक चार गोलियां मारीं। दो गोलियां दिव्यांशी के हाथ में और दो पेट में लगीं, जिससे वह लहूलुहान होकर मंदिर में ही गिर पड़ी।

घायल छात्रा अस्पताल में, पुलिस ने शुरू की तलाश
गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दिव्यांशी की मां और भाई ने उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
एकतरफा प्यार और शादी से इनकार बना वजह
जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल दिवाकर के छात्रा से पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन तीन महीने पहले दिव्यांशी की शादी तय होने के बाद उसने राहुल से बात करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज राहुल लगातार दिव्यांशी पर दोबारा बात करने और शादी करने का दबाव बना रहा था। दिव्यांशी के इनकार करने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घायल युवती के भाई ने बताया कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला नहीं था; राहुल उनकी बहन पर शादी का दबाव डाल रहा था और पहले भी हमला कर चुका था, जिसकी FIR भी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी, हंसता रहा
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें (कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी) गठित कीं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, तो आरोपी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करते हुए फिसलकर गिर पड़ा। उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी राहुल दिवाकर के पैर में लगी।

हैरानी की बात यह रही कि पैर में गोली लगने के बाद भी राहुल लगातार हंसता रहा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी नगर अरुण कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर है और उसका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एएसपी अरुण कुमार सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें..
-
Lucknow: मसाज पार्लर की आड़ में ‘देह व्यापार’ का चौंकाने वाला खुलासा, वायरल वीडियो में “रेट तय” करते नजर आए संचालिका और दलाल… Video
-
Barabanki: दोस्तो के साथ ‘गंदा काम’ करने को कहता है पति, मना करने पर लात-घूंसो और बेल्ट से करता है पिटाई; एसपी को एप्लिकेशन देकर महिला ने बयां किया अपना दर्द
-
एकतरफा प्यार में नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, गुस्साई भीड़ ने सरफिरे आशिक को पकड़कर कूटा, पुलिस के किया हवाले… Video
-
Lucknow: पेट्रोल पंप पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ के चप्पल लेकर युवकों को धमकाया; बोली- “मां #@#’ …Video
-
Barabanki: नौकर के साथ चाची की ‘आशनाई’ नहीं हुई बर्दाश्त, भतीजे ने तार से गला दबाकर ले ली नौकर की जान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
952
















