बाराबंकी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नगर के राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम में एमएलसी अंगद सिंह की अध्यक्षता में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यकम में 172 हिन्दू तथा 01 मुस्लिम कुल 173 जोड़ों का मंत्रोच्चारण और कुरआन की आयतों के बीच विवाह सम्पन्न कराया गया।
यह भी पढ़े : एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा
एमएलसी अंगद सिंह व अति विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी द्वारा नव विवाहित जोड़ो को स्वीकृति पत्र, वस्त्र, आभूषण व बर्तन आदि आवश्यक वस्तुएं भेंट स्वरूप देने के साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देकर विदाई दी गयी।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
527
















