Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल

Barabanki:

बाराबंकी भाजपा नेता गौवंश तस्करी केस: सरकारी कैटल कैचर वाहन में 19 गाय-बछड़े पकड़े गए, हिस्ट्रीशीटर समेत भाजपा मंडल मंत्री पर मुकदमा दर्ज। प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल।

Barabanki

बाराबंकी/सीतापुर।

उत्तर प्रदेश की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई जब बाराबंकी जिले के एक भाजपा नेता का नाम गौवंश तस्करी के संगीन मामले में सामने आया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तस्करी के लिए किसी निजी साधन का नहीं, बल्कि सरकारी कैटल कैचर वाहन का इस्तेमाल किया गया। इस खुलासे ने पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

मामला क्या है?

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गौरा सैलक की प्रधान रूपरानी के प्रार्थना पत्र पर 16 सितंबर 2025 को फतेहपुर ब्लॉक का कैटल कैचर वाहन गांव भेजा गया था। लेकिन 21 सितंबर को यही वाहन पड़ोसी जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में गौवंश से भरा पकड़ा गया।

Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंश तस्करी के आरोप से मचा हड़कंप, सरकारी कैटल कैचर वाहन में पकड़े गए प्रतिबंधित पशु

गौ-सेवकों ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। करीब 3 किलोमीटर पीछा करने के बाद तुतहीपुर चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकी गई। मौके पर 9 गाय और 10 बछड़े क्रूरता पूर्वक लदे मिले।

 

भाजपा नेता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस घटना पर रामपुर मथुरा निवासी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रकाश मिश्र की तहरीर पर रामपुर मथुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई उनमें शामिल हैं—

  • नैन्टू सिंह (भाजपा मंडल मंत्री, बेलहरा व गौरा सैलक प्रधान प्रतिनिधि बताए जा रहे)
  • आलम (हिस्ट्रीशीटर, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का निवासी)
  • लोटन (ग्राम भुलभुझ्या निवासी)

 

इन पर हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आलम और लोटन को जेल भेज दिया है, जबकि भाजपा नेता नैन्टू सिंह पर आरोपों को लेकर सियासी हलकों में चर्चा गर्म है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

 

भाजपा नेता पर आरोप क्यों गंभीर?

गौरतलब है कि तस्करी में पकड़ा गया आलम थाना मोहम्मदपुर खाला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही गौ-तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। आरोप है कि घटना के दौरान भाजपा नेता नैन्टू सिंह ने खुद को पार्टी का मंडल मंत्री बताते हुए गौ-सेवकों पर आलम, लोटन और प्रतिबंधित गोवंश से भरा वाहन छोड़ने का दबाव बनाया और धमकी दी।

 

प्रशासन हरकत में

इस प्रकरण ने जिले से लेकर शासन तक हड़कंप मचा दिया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ जगतराम कन्नौजिया, बीडीओ अदिति श्रीवास्तव और पशु चिकित्सकों की टीम ने ग्राम पंचायत गौरा सैलक की चिरैया गौशाला का निरीक्षण किया।

  • जांच में 499 पंजीकृत पशुओं के अलावा 10 अतिरिक्त पशु पाए गए।
  • टैगिंग प्रक्रिया शुरू की गई।
  • अनियमितताएं मिलने पर प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

बड़े सवाल

  1. सरकारी कैटल कैचर वाहन हिस्ट्रीशीटर और गौ तस्करी के आरोपी के कब्जे में कैसे पहुंचा?
  2. क्या भाजपा नेता नैन्टू सिंह वाकई गौवंश तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं?
  3. क्या सरकारी गौशाला से ही गौवंश तस्करी का घिनौना खेल खेला जा रहा है?
  4. चिरैया गौशाला में बीते साल भर में लाए गए गौवंश का लेखा-जोखा क्या है?
  5. गौरा सैलक ग्राम पंचायत के सारे कार्य प्रधान रूपरानी द्वारा किए जाते है या भाजपा नेता नैन्टू सिंह के हाथों में है कमान?
  6. प्रशासनिक लापरवाही से गौवंश संरक्षण कानूनों की धज्जियां क्यों उड़ रही हैं?

 

निचोड़

भाजपा नेता के नाम के साथ जुड़े इस गौवंश तस्करी कांड ने न सिर्फ प्रशासन की पोल खोल दी है, बल्कि पार्टी की साख पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। ग्रामीण और गौ-सेवक इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं जिले से लेकर शासन तक हलचल तेज है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन

 

 

रिपोर्ट – कामरान अल्वी 

यह भी पढ़ें..

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!