मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी के सफदरगंज इलाक़े में एक बेवफ़ा पत्नी ने शादी से पूर्व के अपने आशिक़ के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की ख़ौफ़नाक साजिश रच डाली। प्लान के मुताबिक महिला के आशिक़ ने रात के समय अपनी दुकान में सो रहे उसके पति की बेदर्दी से हत्या भी कर डाली। लेकिन अगली सुबह घटना की जानकारी के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने चार दिन में ही बेवफ़ा पत्नी और उसके के इस जुर्म का भंडाफोड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्षबर बजहा निवासी 30 वर्षीय शिवमंगल चौहान पुत्र गुरुचरण बीती 6 फरवरी की रात खाना खाने के बाद बजहा चौराहे से रायपुर जाने वसली सड़क पर बनी अपनी दुकान मे सोने गया था। 7 फ़रवरी की सुबह शिवमंगल का शव उसी की दुकान मे पड़ा मिला, जिसके गले मे कसाव के निशान बने थे तथा नाक व मुंह से ख़ून निकल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिये थे।
प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने आज मंगलवार को घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी रेखा उर्फ़ रूबी व उसके प्रेमी मिथुन कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम टेरासानी थाना मसौली को गिरफ्तार कर उसके हत्या मे प्रयुक्त गमछा, मृतक की जैकेट का एक अदद बटन व एक अदद मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी रेखा उर्फ़ रूबी का विवाह के पूर्व से ही अभियुक्त मिथुन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेखा उर्फ रूबी की अपने पति शिवमंगल से अनबन रहती थी तथा अक्सर मृतक द्वारा रेखा से मारपीट भी की जाती थी। रेखा उर्फ रूबी ने मिथुन के साथ मिलकर मृतक शिवमंगल की हत्या की योजना बनाई और योजनानुसार 6 फ़रवरी की रात्रि को अभियुक्त मिथुन, शिवमंगल की दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा तथा मौका पाकर एक गमछे से शिवमंगल का गला कसकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, ज़मींदोज़ किए गए आधा दर्जन से अधिक मकान, मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















