Barabanki: बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में महिला समेत तीन लोगों की फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के बदोसराय क्षेत्र के अलग अलग गांवो में 35 वर्षीय महिला समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक ही दिन तीन-तीन लोगो की आत्महत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर पुलिस ने सभी के शवों को कब्ज़े में लेकर ज़रूरी कागज़ी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

Barabanki: जनपद के 1000 युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना है आवेदन..

जानकारी के मुताबिक कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम खोर एत्मादपुर निवासी 21 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र मायाराम ने गुरुवार को फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या ली। मौक़े पर छोड़े सोसाइड नोट में उसने 06 माह पूर्व कोर्ट मैरिज का हवाला देते हुए लडकी के परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस सोसाइड नोट को क़ब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Barabanki: 12 ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबित, 04 ई-रिक्शा समेत 05 वाहन सीज, 25 का चालान, ओवरस्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ परिवहन विभाग का सख्त एक्शन

वहीं दूसरी घटना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के अमरा कटेहरा देवी मन्दिर के सामने की है। जहां मन्दिर परिसर में साफ सफाई करने वाले 58 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र राम प्रकाश सोनी का शव गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिलने पर मन्दिर के पुजारियों ने घटना की सूचना कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दी। मौके पर पंहुचे पुलिस उपाधीक्षक रामनगर सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक सालिक राय आदि ने शव को उतरवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार ओम प्रकाश शराबी प्रवृत्ति का था। करीब तीन वर्षो से मंदिर परिसर में बंगलानुमा छप्पर डालकर रह रहा था।

Barabanki: शातिर अपराधियों के साथ अब सिम्बा (आवारा कुत्ते) को भी तलाश रही बाराबंकी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

तीसरी घटना थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ही ग्राम घनश्याम दास पुरवा मजरे मधवापुर की है। जहां के निवासी रामसजीवन की 35 वर्षीय पत्नी नीतू ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!