Barabanki: बकाया मजदूरी मांगने पर कोल्ड स्टोरेज मालिक के पुत्र ने दलित युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में आलू भरवाई और उतरवाई के ठेके का बकाया पैसा मांगने पर कोल्ड स्टोरेज मलिक के दबंग पुत्र ने मुंशी व अन्य लोगो के साथ मिलकर दलित युवक की लोहे की रॉड व डंडों से बेरहमी से पिटाई कर डाली। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनो ने मुआवजे की मांग व पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया।

UP NEWS: बीवी के साथ साथ देश से भी कर रहा था गद्दारी, लड़की और पैसों के लिए गोपनीय दस्तावेज और इन्फॉर्मेशन भेज रहा था पाकिस्तान, ATS ने ISI एजेंट रविन्द्र को आगरा से किया गिरफ्तार

बाराबंकी के फतेहपुर क़स्बे के मोहल्ला चक काजीपुर निवासी शिवप्रकाश पुत्र मुन्नालाल मजदूरों की ठेकेदारी करता था। दशरथपुर कोल्ड स्टोरेज में उसने आलू भराई व उतराई का ठेका लिया था। पत्नी सोनी का आरोप है कि बीती 1 मार्च की देर शाम शिवप्रकाश मजदूरी का बकाया डेढ़ लाख रुपया लेने दशरथपुर कोल्ड स्टोरेज गया था। जहां पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक के पुत्र शिवम वर्मा, मुंशी राम मिलन, विनेश वर्मा व अन्य अज्ञात लोगों ने उसे कमरे में बंदकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी।

UP NEWS: ठरकी डॉक्टर ने महिला से करी छेड़छाड़, नाराज़ पति और रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर पीटा फिर चाकू से काट डाला प्राइवेट पार्ट, दिल्ली रेफर

पिटाई से बुरी तरह घायल शिवप्रकाश को परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। शनिवार को जब शिवप्रकाश का शव गांव पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही 50 लाख का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी व जमीन की मांग करने लगे।

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व सीओ जगतराम कनौजिया कई थानो की पुलिस फोर्स लेकर मौक़े पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में जुट गए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों शव हटाकर जाम तो खोल दिया, लेकिन देर शाम तक परिजन मांगे पूरी न होने तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े हुए थे। वही फतेहपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए मुंशी राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: ठरकी डॉक्टर ने महिला से करी छेड़छाड़, नाराज़ पति और रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर पीटा फिर चाकू से काट डाला प्राइवेट पार्ट, दिल्ली रेफर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!