रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी में नकली सीमेंट बनाने एवं बेचने की सूचना पर सक्रिय हुए अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार की देर रात स्थानीय पुलिस के साथ रामनगर इलाके की एक बिल्डिंग पर छापा मारा, लेकिन ताला बंद होने के कारण बिल्डिंग के अंदर की जांच पड़ताल नहीं हो सकी। बिल्डिंग की रखवाली के लिए पुलिसकर्मियों एवं अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर के रानी बाजार चौराहे पर राकेश ट्रेडर्स के संचालक अमर सिंह के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई कि रानी बाजार चौराहे पर स्थित एक भवन में अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से नकली सीमेंट बनाई और बेची जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुए अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी शुक्रवार देर शाम रानी बाजार पहुंचे, लेकिन कथित तौर पर अवैध सीमेंट बनाने वाली बिल्डिंग में बाहर से ताला बंद मिला। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने रामनगर पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़े : Barabanki: 01 करोड़ से ज्यादा कीमत की 01 किलो 60 ग्राम अवैध मारफीन के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
मौक़े पर पहुंची पुलिस की टीम भी ताला बंद होने के कारण भवन के अंदर दाखिल नही हो सकी। सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने अंदर कैमरा डालकर वीडियो बनाया है जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां पाई गई है। फिलहाल मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों एवं स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को भवन की रखवाली के लिए तैनात कर दिया गया है। थाल कलां गांव निवासी भवन स्वामी शिवकुमार वर्मा को मौके पर बुलाया गया है। भवन स्वामी के आने के बाद उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह जांच पड़ताल दोबारा शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
5,527
















