Barabanki: फुटबॉल एसोसिएशन की अयोध्या व बाराबंकी कमेटियों का हुआ गठन, अमित व राजू बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए अमित व मुंतशिर के नाम पर लगी मोहर

 

बाराबंकी।
ज़िला फुटबाल एसोसिएशन के कार्यालय पर आज शनिवार को अयोध्या फुटबॉल एसोसिएशन अयोध्या एवं बाराबंकी फुटबॉल एसोसिएशन की कमेटियो का पुनर्गठन एवं नवीनीकरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में संपन्न बैठक में फुटबॉल खेल की गतिविधियों को बढ़ाने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: किशोरी को अगवा कर धर्मपरिवर्तन कराने के मामले में आया नया मोड़, रिज़वान नही बल्कि मनीष ने किया था किशोरी को अगवा

अयोध्या फुटबॉल एसोसिएशन के नवीनीकरण में अमित पाठक को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अमित सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया। इसी प्रकार राजीव यादव संयुक्त सचिव, सैयद मेहंदी कोषाध्यक्ष, रिंकू सिंह सदस्य, धर्मेंद्र कुमार सदस्य, तथा महासचिव पद पर सज्जाद हुसैन के नाम पर मोहर लगाई गई। वही बाराबंकी फुटबॉल एसोसिएशन के पुनर्गठन में राजू श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं मुंतशिर खान को उपाध्यक्ष तथा महासचिव के पद पर सज्जाद हुसैन को एक बार पुनः चुना गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि बैठक में बाराबंकी जैसी अमूल धरती पर जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर की महिला प्रतियोगिता कराना, सी लाइसेंस, डी लाइसेंस भी कराया जाना एवं ऑफिशियल रेफरशिप का कोर्स करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर समस्त अयोध्या एवं बाराबंकी के पदाधिकारी जैसे मोहित कुमार, उपेंद्र कुमार, संतोष जायसवाल, राजेंद्र सिंह बग्गा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह, विकास यादव, ज्योति यादव, लक्ष्मी झा, पूजा झा, रानी झा, इंद्राकान झा आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार

यह भी पढ़े :  Barabanki: निजी अस्पतालों के चक्रव्यूह में फंसकर जच्चा-बच्चा की मौत, अस्पताल संचालक पर परिजनों से मारपीट का आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: समाधान दिवस बना तमाशा - गायब हो गया शिकायती पत्र, रसीद लेकर भटक रहा फरियादी; डीएम और सीएम से लगाई गुहार
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!