Barabanki: फार्मासिस्ट फेडरेशन ने जिला महिला अस्पताल के सभागार में स्वागत कार्यक्रम का किया आयोजन

 

बाराबंकी।
फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तरप्रदेश की बाराबंकी शाखा द्वारा नववर्ष के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक, यूनानी, वेटरनरी, यूथ विंग तथा अन्य विधाओं के फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी डॉ0 डीके श्रीवास्तव, जिला पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वीपी सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव व क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा0 वीनम यादव की उपस्थिति रही।

Barabanki: कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों व कर्मचारियों के कसे पेंच

कार्यक्रम में उपस्थित फार्मेसिस्ट समुदाय को सम्बोधित करते हुए फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल डॉ सुनील यादव ने कहा कि फेडरेशन की परिकल्पना विभिन्न विधाओं के फार्मासिस्टों को एक मंच पर लाना तथा उनके आपस में सामंजस्य स्थापित करना आदि आदि है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों को निरंतर अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए। संरक्षक एवं पूर्व रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल डॉ0 के के सचान ने कहा कि आज युवाओं को आगे आकर फार्मासिस्ट संवर्ग के भविष्य के लिए चिंतन करना है क्योंकि फार्मासिस्ट चिकित्सा जगत की रीढ़ है। डा0 वीपी सिंह, डॉ0 डीके श्रीवास्तव, डॉ0 अर्चना श्रीवास्तव, डा0 वीनम यादव ने उपस्थित फार्मासिस्टों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए कामना की।

Barabanki: डीएम ने दिए सड़को पर जाम और दुर्घटनाओं का सबब बन रहे ई-रिक्शाओ पर लगाम लगाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री आर पी सिंह विसेन ने किया। जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार, सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक, उपाध्यक्ष शिवकरण यादव, प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग आदेश कृष्ण, जय सिंह सचान, फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, जिला सचिव रमापति रावत, मंडलीय सचिव पीके श्रीवास्तव, संरक्षक अब्दुल अहद, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र त्रिवेदी, संरक्षक रिटायर रामचेत वर्मा, राजकुमार वर्मा, सेवानिवृत्ति संयुक्त निदेशक फार्मेसी सियाराम रावत, अफान अहमद, राजनाथ सिंह, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र वर्मा, संकेत वर्मा, संजीव वर्मा, रमेश चंद्रा, राजेश वर्मा, डीएन वर्मा, तिलकराम, राष्ट्रीय खिलाड़ी फार्मासिस्ट मनोज दुबे एवं धर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, अजीत यादव, अमरीश कुमार ,अमरीश श्रीवास्तव,आकाश कुमार, प्रवीण कुमार,सुधाकर वर्मा, इन्दल वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, मायाराम वर्मा, बुधराम, मनोज कुमार पांडे, सूर्य प्रकाश रावत, भगवान दिन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / चौधरी उस्मान

यह भी पढ़े :  UP NEWS: यूपी के इस ज़िले की गौशाला से सामने आया दिल दहला देने वाला मंजर, मृत गोवंशों के शवो को नोचते दिखे कौवे व अन्य जानवर

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!