अंबेडकरनगर-यूपी।
गौवंश के नाम पर प्रदेश सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है। लेकिन धरातल पर गौशालाओं में सुविधाओं के नाम पर कोई काम होता नहीं दिख रहा। हम बात कर रहे हैं विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला की। जहां लापरवाही और अनदेखी के चलते गोवंश तड़प तड़प कर मर रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि मृत गौवंश को कौवे व अन्य जानवर नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। गौशाला में गौवंश की ऐसी दुर्दशा देख सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला में एक-एक कर गोवंश जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण तड़पते गौवंश के शरीर को अन्य जानवर बुरी तरह नोंच कर क्षत-विक्षत कर रहे है। मृत गोवंश के शव कंकाल के रूप में पड़े रहते हैं। पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को गौशाला से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी गयी। मीडिया कर्मियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो गौशाला में कई गोवंश मृत पड़े हुए थे। मृत पशुओं को दफनाने में भी लापरवाही उजागर हुई। मृत गोवंशों को गड्ढों में दफनाने के बाद मिट्टी ही नहीं डाली गई। माना जा रहा है कि डीएम अब स्वयं ही गोशाला प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए न सिर्फ जांच कराएंगे, बल्कि बदहाली को दूर करने को भी कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
421
















