अंबेडकरनगर-यूपी।
गौवंश के नाम पर प्रदेश सरकार लाखों रूपये खर्च कर रही है। लेकिन धरातल पर गौशालाओं में सुविधाओं के नाम पर कोई काम होता नहीं दिख रहा। हम बात कर रहे हैं विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला की। जहां लापरवाही और अनदेखी के चलते गोवंश तड़प तड़प कर मर रहे हैं। लापरवाही का आलम यह है कि मृत गौवंश को कौवे व अन्य जानवर नोंच-नोंच कर खा रहे हैं। गौशाला में गौवंश की ऐसी दुर्दशा देख सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
विकासखंड अकबरपुर की ग्राम पंचायत सैदपुर भितरी की गौशाला में एक-एक कर गोवंश जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण तड़पते गौवंश के शरीर को अन्य जानवर बुरी तरह नोंच कर क्षत-विक्षत कर रहे है। मृत गोवंश के शव कंकाल के रूप में पड़े रहते हैं। पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को गौशाला से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों द्वारा मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी गयी। मीडिया कर्मियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो गौशाला में कई गोवंश मृत पड़े हुए थे। मृत पशुओं को दफनाने में भी लापरवाही उजागर हुई। मृत गोवंशों को गड्ढों में दफनाने के बाद मिट्टी ही नहीं डाली गई। माना जा रहा है कि डीएम अब स्वयं ही गोशाला प्रकरण को प्राथमिकता पर लेते हुए न सिर्फ जांच कराएंगे, बल्कि बदहाली को दूर करने को भी कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल
![Barabanki Express](https://secure.gravatar.com/avatar/de29b4241fa0542bcdb28d4f4333b71d?s=96&r=g&d=https://barabankiexpress.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
326