Barabanki: प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित भव्य मेले में रामलीला का हुआ आयोजन

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर रविवार को 35वें भव्य मेले का आयोजन मेला कमेटी द्वारा किया। मेले का शुभारंभ मेला कमेटी के अध्यक्ष शिव मोहन वर्मा ग्राम प्रधान सूरजपुर व प्रबंधक समाजसेवी विवेकानंद शुक्ला विवेक के द्वारा किया गया। जिसमे दिन में राम लीला व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़े :  ज़मीन पर कब्ज़ेदारी को लेकर सगे भाइयों में मारपीट, पिता-पुत्र समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

प्राचीन शिवमंदिर पर लगे इस मेले में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।मंदिर प्रांगण में लगे मेले की दुकानों से लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले में मिठाई, चाट, खिलौना, झूले आदि की दुकानें आकर्षक केंद्र बिंदु रही। मेले में उमड़ी भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मेला समिति के स्वयंसेवक और पुलिस बल मौजूद रहा। इस बार मंदिर का भवन का भव्य निर्माण भी कराया गया है। मेले में काफी संख्या में बच्चे, महिलाएं शामिल हुई। मेले में कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन किया गया। जिसमें कलाकारों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। मेला कमेटी की ओर से मंच पर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विवेकानंद शुक्ला, शिव मोहन वर्मा, विमल गुप्ता, पंकज यज्ञसैनी, राम कृपाल चौरसिया, शोभित चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया

यह भी पढ़े : Barabanki: महिला को 500 के नोटो की गड्डी की लालच देकर टप्पेबाज़ो ने सोने के मंगलसूत्र व टॉप्स पर किया हाथ साफ

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

और पढ़ें

error: Content is protected !!