बाराबंकी।
स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लाभार्थियों से संवाद करेंगे और घरौनी वितरण करेंगे। देश स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लाभार्थियों को भी घरों का दस्तावेज मिलेगा। जिले में यह कार्यक्रम सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़े : Barabanki: ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद……
भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवासित ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाता है, जिनके पास अपने घरों का दस्तावेज नहीं है। सरकार की मंशा है कि जमीन व आवास का कागजात उपलब्ध कराकर गरीबों को दबंगों के कब्जे से अथवा विवादों से बचाया जाए। इसके साथ ही इस तरह के लोग अपनी जमीन पर बैंक कर्ज समेत अन्य सरकारी सुविधा का लाभ भी ले सकें।

उन्होंने बताया कि हिंद अस्पताल के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न 12.30 बजे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी 15 ब्लॉकों में घरौनी वितरण कार्यक्रम भी संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी अंगद सिंह, मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
376
















