Barabanki: पैसों की लालच में होमगार्ड ने सगे भाई को ट्रैक्टर से कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार

 

रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी के रामनगर इलाक़े में पैसों की लालच में एक होमगार्ड ने शुक्रवार की रात अपने ही सगे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाकर बुरी तरह कुचल दिया। इस घटना में बुरी तरह ज़ख़्मी छोटे भाई को परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली और पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Barabanki: अवैध अतिक्रमण को लेकर IAS आर जगत साईं ने अपनाया कड़ा रुख, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम, मची खलबली

जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी रामनारायण सिंह के चार पुत्र है। सबसे बड़े आनन्द कुमार सिंह व दूसरे नम्बर के अरुण सिंह होमगार्ड है और डायल 112 गाड़ी चलाते हैं। तीसरे नम्बर के अखिलेश सिंह और सबसे छोटे अमरेश सिंह है। विकलांग होने के चलते अमरेश सिंह ने शादी नही की और अपने सबसे बड़े भाई आनन्द सिंह के साथ रहते थे। जिससे अमरेश के हिस्से की ज़मीनों पर होने वाली गन्ने की फसल के लाखों रुपए आनन्द को मिलते थे।

Barabanki: भोजपुरी फिल्म ‘फूल खिलेला अगनवा में’ का शुभ मुहूर्त, मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे मनोज टाइगर और रूपा मिश्रा

बताया जा रहा है कि करीब छह माह पूर्व से अमरेश सिंह दूसरे नम्बर के अपने भाई अरुण सिंह के साथ रहने लगें थे। जिससे उनकी ज़मीनो पर होने वाली गन्ने की फसल का पैसा अरुण को मिलने लगा। इसी बात को लेकर आनंद और अरुण के बीच अनबन रहने लगी। इसी रंजिश के चलते शुक्रवार की रात जब अरुण सिंह अपने निर्माणाधीन मकान के लिए सरिया लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। आनन्द सिंह ने उन्हें दौड़ाकर ट्रैक्टर से कुचल डाला और मौक़े से फरार हो गया।

Barabanki: नई नवेली दुल्हन की पराए मर्द के साथ व्हाट्सएप चैट बनी तलाक़ का आधार, फैमिली कोर्ट ने पति के हक़ में सुनाया फैसला

घटना में गंभीर रूप से घायल अरुण सिंह को परिजन सीएचसी ले गए। जहां से उन्हें ज़िला अस्पताल और वहां से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान आनन्द सिंह की मृत्यु हो गयी। वही घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली और फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिशा-निर्देश दिये है।
फ़ोटो : परिजनों से जानकारी लेते एसपी दिनेश कुमार सिंह
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki:  हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, सुलह न करने पर आरोपियों ने ख़ौफ़नाक वारदात को दिया अंजाम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!