बाराबंकी।
स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल पम्प पर कार में रखे ड्रम व गैलन में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए ही कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो जाने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे व निशांदेही पर 01 अदद ड्रम, 01 अदद गैलेन, 01 अदद स्कार्पियो वाहन, 03 अदद अवैध तमंचा व 10 हज़ार की नकदी भी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनांक 07-12-2024 को थाना सतरिख क्षेत्र के भिटौली स्थित कपसेटिया पेट्रोल पम्प से 28270/-रुपये का डीजल, दिनांक 10-12-2024 को थाना देवा के बापू किसान सेवा पेट्रोल पम्प, मैनाहार से 35,000/-रुपये का पेट्रोल, दिनांक 23-12-2024 को रामनगर क्षेत्र के सुढियामऊ स्थित आरडी पेट्रोल पम्प से 30,000/-रु0 का डीजल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए ही चकमा देकर फरार हो जाने की शिकायत मिली थी।
एएसपी ने बताया कि उक्त शिकायतो के आधार पर मुकदमें दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमो का गठन किया गया था। इसी क्रम में स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को देवा इलाके के उमरी जंगल से 04 अभियुक्तों अनुराग वर्मा पुत्र अवनीश वर्मा निवासी शिवपुरम कालोनी डिप्टीगंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ, शिवा पाण्डे पुत्र राकेश पाण्डे निवासी पाम रेजिडेन्सी थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, अनुज पाल पुत्र बेनीराम पाल निवासी हरिहरपुर रामसेवक पुरम थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ व शिवम गौतम पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी विरूरा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे व निशांदेही पर 01 अदद ड्रम, 01 अदद गैलेन, 03 अदद अवैध तमंचा व 03 अदद कारतूस .315 बोर, 01 अदद स्कार्पियो यूपी 32 जीयू 9532 व 10,000/- नकद बरामद किया गया है। जामातलाशी में शिवा पाण्डे, अनुज पाल व शिवम गौतम के कब्जे से अवैध तमंचे बरामद होने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए है।

यह भी पढ़े : Barabanki: ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद……
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने 03 अन्य साथियों अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी निलमथा डिप्टीगंज थाना सुशांत गोल्फ सिटी जपनद लखनऊ, करन सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी आम्रपाली बिहार रायबरेली रोड बी0आर0ए0 यूनिवर्सिटी जनपद लखनऊ, राहुल कश्यप निवासी डिफेंस कालोनी तेलीबाग जनपद लखनऊ के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों के पेट्रोल पम्प से चार पहिया वाहन में पीछे रखे ड्रम व गैलन में डीजल व पेट्रोल भरवाते थे। ततपश्चात भुगतान करने हेतु क्यूआर कोड स्कैन करने के बहाने पेट्रोल पंप कर्मियों को चकमा देकर मौके से बिना भुगतान किए भाग जाते हैं। अभियुक्तगण उक्त डीजल, पेट्रोल को चलते-फिरते वाहन चालकों को सस्ते दामों पर बेंच देते थे। एएसपी ने बताया कि 02 अन्य अभियुक्तगण अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर, करन सिंह दिनांक 26.12.2024 को थाना गोमती नगर जपनद लखनऊ से लूट के अभियोग में जिला कारागार लखनऊ में निरुद्ध किए गए हैं। एक अन्य अभियुक्त राहुल कश्यप की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,060
















