
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के गिरावा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब मौरंग लदे ट्रक का टायर पंचर होने पर चालक उसे एक्सप्रेस-वे पर खड़ा कर टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से मौरंग लादकर आ रहा एक ट्रेलर खड़े ट्रक से जा टकराया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मौरंग लेकर अयोध्या जा रहा एक ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 55.800 पर पंचर हो गया। ट्रक को सड़क पर खड़ा कर चालक पंचर टायर बदल ही रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए, और अयोध्या जनपद के पलिया लुहानी पूरे सिकिया, थाना इनायतनगर निवासी चालक दिनेश कुमार (32) पुत्र सुभाष चन्द्र व हेल्पर राकेश कुमार यादव (42) पुत्र राम अचल यादव केबिन में फंस गए।
- यह भी पढ़ें : Barabanki: पुलिस महकमे में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एसपी ने डेढ़ दर्जन निरीक्षकों व चौकी प्रभारियो को किया इधर से उधर
दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम व थाना सुबेहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेलर के केबिन को काटकर दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान हेल्पर राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक दिनेश को गंभीर हालत में शुकुलबाजार सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के चलते जाम लगने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी उठाना पड़ी। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया तब जाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल हो सका।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
- यह भी पढ़ें : Barabanki: घर मे अकेली विवाहिता की गला काटकर हत्या, घटना से इलाक़े में फैली सनसनी, एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
354
















