बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जनहित, प्रशासकीय समायोजन में एक दर्जन से ज्यादा निरीक्षको व उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है। तबादले कि इस प्रक्रिया में जहां कुछ चौकी प्रभारियों पर गाज गिराते हुए उन्हें लाइन का रास्ता दिखाया गया है, तो वही हाल ही में लाइन हाजिर किए कुछ निरीक्षकों पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गयी है।
तबादलों के क्रम में जहां डीसीआरबी प्रभारी अंगद प्रताप सिंह को फतेहपुर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। वही हाल ही में विवाहिता की मौत प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में मसौली थाने से लाइन हाज़िर किए गए निरीक्षक यशकांत सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अवैध तस्करी के मामले में रामसनेहीघाट कोतवाली से लाइन हाजिर हुए निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी को अपराध शाखा (विशेष सेल) भेजा गया है। तो अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। वही हाल ही में प्रोन्नति पाकर निरीक्षक बने मोहम्मदपुर खाला के एसएसआई कन्हैया यादव को मोहम्मदपुर खाला थाने में ही अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।
इसी तरह नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई छठ्ठू चौधरी को देवा थाने भेजा गया है, तो वही नगर कोतवाली में ही तैनात उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें नगर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक विनय प्रकाश राय को साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। तो वही कोठी थाने की भानमऊ चौकी प्रभारी रहे सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को साइबर सेल और असन्द्रा थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद राशिद खां को उनकी जगह भानमऊ चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। वही सफदरगंज थाने की रामपुर कटरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है और पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक रनवीर सिंह को उनकी जगह रामपुर कटरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में देवा थाने में तैनात उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को सफदरगंज थाने की सैदनपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। वही ज़ैदपुर थाने के एसएसआई रहे उप निरीक्षक योगेंद्र मिश्रा को बड़डूपुर थाने का एसएसआई और बड़डूपुर थाने के एसएसआई रहे उप निरीक्षक सुरेश गुप्ता को उनकी जगह ज़ैदपुर का एसएसआई बनाया गया है। इसी तरह नगर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नीरज कुमार को ज़ैदपुर थाने भेजा गया है तो नगर कोतवाली में रहे उप निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को एसएसआई मोहम्मदपुर खाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
- यह भी पढ़ें : Barabanki: हाइवे पटरी पाटकर अवैध रास्ता बनाने का मामला, कालिका हवेली और सैनिक ढाबा समेत 13 ढाबा संचालकों को NHAI ने थमाई नोटिस
- यह भी पढ़ें : Barabanki: प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, बिल्डर ने हड़प ली मेहनत की कमाई, पीड़ितों में आक्रोश

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,667