Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, खड़ी बस में पीछे से टकराया टेम्पो ट्रैवलर, चार श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

 

बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार हुई एक सड़क दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलो को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी तत्काल मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलो का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए है।

Barabanki: IAS हो तो ऐसा….6 माह से राशन कार्ड के लिये चक्कर लगा रही थी महिला, UPSC टॉपर डीएम ने महज़ एक घंटे में ही बनवा दिया राशन कार्ड, लोग बोले…

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम जा रही एक बस रविवार सुबह बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खराब हो गयी। बस को किनारे लगाकर चालक और परिचालक उसे सही करने का प्रयास कर ही रहे थे, इसी बीच महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रहा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन खराब खड़ी बस में पीछे से जा घुसा। जिससे टेम्पो ट्रैवलर में सवार तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गयी। 2 तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर मिला किशोरी का शव, परिजनों ने रेप के बाद हत्या का लगाया आरोप, 9 लोगो पर केस दर्ज

इस हादसे के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची लोनी कटरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो ट्रैवलर को किनारे हटवा कर यातायात बहाल कराया और तीनों घायलो को नजदीकी अस्पताल भेजा जहां एक अन्य घायल की उपचार के दौरान मौत हो गयी। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी तत्काल मौक़े पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलो का बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दूसरी बस से अयोध्या भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शवो को मर्चरी भेज दिया गया है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: महादेवा मेला परिसर में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा, 24 घंटे के अंदर खामियां दुरुस्त करने के दिये कड़े निर्देश

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!