Barabanki: पुलिस महकमे में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एसपी ने डेढ़ दर्जन निरीक्षकों व चौकी प्रभारियो को किया इधर से उधर

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जनहित, प्रशासकीय समायोजन में एक दर्जन से ज्यादा निरीक्षको व उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी है। तबादले कि इस प्रक्रिया में जहां कुछ चौकी प्रभारियों पर गाज गिराते हुए उन्हें लाइन का रास्ता दिखाया गया है, तो वही हाल ही में लाइन हाजिर किए कुछ निरीक्षकों पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण  जिम्मेदारियां दी गयी है।

Barabanki: अधूरी लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर हिंदू प्रेमी और मुस्लिम प्रेमिका ने दी जान, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

तबादलों के क्रम में जहां डीसीआरबी प्रभारी अंगद प्रताप सिंह को फतेहपुर कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। वही हाल ही में विवाहिता की मौत प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में मसौली थाने से लाइन हाज़िर किए गए निरीक्षक यशकांत सिंह को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अवैध तस्करी के मामले में रामसनेहीघाट कोतवाली से लाइन हाजिर हुए निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी को अपराध शाखा (विशेष सेल) भेजा गया है। तो अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी को विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। वही हाल ही में प्रोन्नति पाकर निरीक्षक बने मोहम्मदपुर खाला के एसएसआई कन्हैया यादव को मोहम्मदपुर खाला थाने में ही अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
इसी तरह नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई छठ्ठू चौधरी को देवा थाने भेजा गया है, तो वही नगर कोतवाली में ही तैनात उप निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें नगर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक विनय प्रकाश राय को साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। तो वही कोठी थाने की भानमऊ चौकी प्रभारी रहे सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय को साइबर सेल और असन्द्रा थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद राशिद खां को उनकी जगह भानमऊ चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। वही सफदरगंज थाने की रामपुर कटरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है और पुलिस लाइन में रहे उप निरीक्षक रनवीर सिंह को उनकी जगह रामपुर कटरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में देवा थाने में तैनात उप निरीक्षक घनश्याम वर्मा को सफदरगंज थाने की सैदनपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। वही ज़ैदपुर थाने के एसएसआई रहे उप निरीक्षक योगेंद्र मिश्रा को बड़डूपुर थाने का एसएसआई और बड़डूपुर थाने के एसएसआई रहे उप निरीक्षक सुरेश गुप्ता को उनकी जगह ज़ैदपुर का एसएसआई बनाया गया है। इसी तरह नगर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नीरज कुमार को ज़ैदपुर थाने भेजा गया है तो नगर कोतवाली में रहे उप निरीक्षक पप्पू सिंह यादव को एसएसआई मोहम्मदपुर खाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद 
Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!