रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर तस्करो के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस टीम ने 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने आज सोमवार को लखनऊ अयोध्या हाईवे पर स्थित चन्द्रभानु गुप्ता नेत्र चिकित्सालय के पास बहद ग्राम कोटवा सड़क से नफीस पुत्र अली रजा निवासी मोहल्ला मौलवी पूरब फाटक कस्बा थाना दरियाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना रामसनेहीघाट पर मुकदम पजीकृत कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट – सूरज सिंह सिसौदिया
यह भी पढ़े : Barabanki: लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर तेज़ रफ़्तार पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
539
















