
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के रामसनेहीघाट इलाक़े में पुलिस की कथित प्रताड़ना से परेशान एक व्यक्ति ने घर के सामने बन्द पड़े मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार का आरोप है कि घर से जेवर चोरी की शिकायत पर पुलिस ने उल्टा उनके ऊपर एनडीपीएस का झूठा केस दर्ज कर दिया था और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश डाल रही थी।
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र की हथौन्दा चौकी अंतर्गत कोटवा सड़क निवासी दिवाकर ने रविवार सुबह अपने घर के सामने बन्द पड़े एक मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों का आरोप है कि दिवाकर के बेटे ने घर की महिलाओं के करीब 40-45 लाख के जेवर चोरी कर अपने कुछ दोस्तों को दे दिया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के पास से जेवर का बैग बरामद तो कर लिया लेकिन परिजनों के सुपुर्द न करके खुद ही हड़प लिए।
परिजनों ने बताया कि जब इस मामले को लेकर आइजीआरएस और उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा पूरे परिवार के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसी मामले को लेकर पुलिस लगातार दिवाकर की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश डाल रही थी। पुलिस की प्रताड़ना के चलते ही दिवाकर ने रविवार सुबह आत्महत्या कर ली। दिवाकर के परिजन अब इंसाफ की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गयी युवती का अपहरण, रिश्तेदार समेत तीन के ख़िलाफ़ केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,862
















