
बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमे युवक बीच सड़क भोजपुरी गाने पर एक्टिंग करते हुए रील बनाता नजर आ रहा है, जबकि उसके चारों तरफ ट्रैफिक चल रहा है। ऐसे में जहाँ युवक को चोट लग सकती थी वही सड़क से गुज़र रहे राहगीरों के साथ भी हादसा हो सकता था। लेकिन फेमस होने के जुनून में युवक ने इसकी परवाह तक नही की। हालांकि फेमस होने का ये शौक़ युवक को भारी पड़ गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बाराबंकी के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के बदोसराय चौराहे का है। जिसमे एक युवक भोजपुरी गाने ‘कसम खाके भूल गेली वादा… काहे ले करिई तू प्यार’ पर बीच सड़क पर एक्टिंग करता नज़र आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक किनारे से सड़क के बीच मे आता है फिर अचानक अपने कंधे पर डाला हुआ अंगौछा हवा में उछाल देता है जो पीछे आ रहे एक बाइक के चेहरे पर गिरने से बाल बाल बचता है। इसके बाद युवक कलाबाजी खाते हुए एक्टिंग करने लगता है। उसके चारों तरफ ट्रैफिक चल रहा है, लेकिन युवक पर रील बनाने का ऐसा ख़ुमार चढ़ा है कि उसे इस बात का भी डर नहीं है कि किसी गाड़ी से उसे चोट लग सकती है। या उसकी वजह से सड़क से गुजरने वाले राहगीरो की सुरक्षा ख़तरे में पड़ रही है। अपनी मस्ती में मस्त युवक सड़क पर कलाबाजियां लगा रहा है और कैमरे के पीछे उसका कोई साथी इसकी वीडियो बना रहा है।
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि इस दौरान उसे रोकने के लिए चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नही है। अति व्यस्ततम चौराहों में से एक समझे जाने वाले बदोसराय चौराहे पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि इस बारे में जब बदोसराय कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर चौराहे पर पुलिसकर्मियों की डयूटी लगा दी गयी है। वीडियो में नज़र आ रहे युवक की भी तलाश की जा रही है। युवक की पहचान कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,403
















