बाराबंकी।
साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी बनकर युवती को कॉल किया और डरा धमकाकर उसके बैंक खाते से 65 हज़ार रुपए की धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हड़पी गयी रकम में से 42700/- रूपये पीड़िता के खाते में वापस कराया गया है।
साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद निवासी पीड़िता स्वाति पांडे ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी नंबर से कॉल कर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए केस में फंसाने के धमकी व डरा धमका कर उसके बैंक खाते से 65000/- रूपये निकलवा लिए गए। उन्होंने बताया कि संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर तकनीकी का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर 42700/- रूपये की धनराशि पीड़िता के खाते में वापस कराया गया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
432
















