Barabanki: पराग डेयरी का ताला तोड़कर दूध समेत हज़ारों रुपए का सामान उठा ले गए बेखौफ चोर

 

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
सर्दी का सीजन आते ही बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की रात बेखौफ चोरो ने पराग दूध डेयरी का ताला तोड़कर 40 लीटर दूध समेत हज़ारों क़ीमत के समान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होने और पीड़ित डेयरी संचालक ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जदवापुर निवासी बृजेश यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव अपने गांव के पास ही पराग दूध डेयरी चलाते है। स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे 40 लीटर दूध दुकान में रखकर वो अपने घर चले गए थे। बुधवार की सुबह 6:30 बजे दुकान खोलने गए तो दुकान का ताला टूटा पड़ा मिला। अंदर रखे 40-40 लीटर के दो केन, एक सोलर पैनल बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन दुकान से गायब मिले।

Barabanki: शातिर अपराधियों के साथ अब सिम्बा (आवारा कुत्ते) को भी तलाश रही बाराबंकी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 पर दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर पूरी जानकारी ली। प्रार्थी ने मामले की लिखित शिकायत प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर रत्नेश पाण्डेय को देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है। शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही एसएसआई विजय यादव, दीवान पवन कुमार यादव आदि ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की है।
फ़ोटो : मौक़े पर जांच करती पुलिस
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: जनपद के 1000 युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना है आवेदन..

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!