Barabanki: पत्रकार सुरक्षा अधिनियम व राघवेन्द्र हत्याकांड को लेकर पत्रकारों ने भरी हुंकार, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

 


बाराबंकी-यूपी।
सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या पर आंदोलित पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पत्रकार प्रेस महासंघ के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा पंकज की मौजूदगी में डीएम शशांक त्रिपाठी को राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम सहित मृतक पत्रकार के हत्यारों को कठोर सजा का देने की मांग की।

Barabanki: निर्माणाधीन उपनिबंधक कार्यालय में पीली ईंटे लगी देख भड़के डीएम शशांक त्रिपाठी, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

मंगलवार को पूर्वान्ह पत्रकार प्रेस के बैनर तले तमाम पत्रकारों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम से भेंट करते हुए पत्रकार उत्पीड़न को लेकर चिन्ता जताई। साथ ही जनपद में भी पत्रकारों के उत्पीड़न के लंबित मामलों का जिक्र करते हुए सभी मामलों में किसी दूसरे जनपद की एजेन्सी से जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग करते हुए सीतापुर में हुए हत्याकाण्ड में सभी दोषियों को कड़ी सजा व मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करते हुए इसके लिए नियम बनाने की मांग की। ताकि बार बार किसी पत्रकार की आकस्मिक मौत पर पत्रकारों को संघर्ष न करना पड़े स्वतः ही निर्धारित सहायत राशि परिवार को प्राप्त हो सके।

Barabanki: सीसीटीवी में तस्वीरे क़ैद होने के बावजूद सोने की बाली चुराने वाली महिला टप्पेबाज़ का पता लगाने में नाकाम है मसौली पुलिस

डीएम से पत्रकारों ने सीयूजी नंबर पर पत्रकारों को ब्लाॅक करने की जानकारी देते हुए इसको अलोकतांत्रिक करार देते हुए संवादहीनता समाप्त करने की बात भी कही। जिसपर डीएम ने आश्वासन देते हुए अधीनस्थों व जिला सूचना अधिकारी को निर्देश भी दिए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा पंकज, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, प्रदेश कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, अरशद जमाल, योगेश मौर्या, चौधरी उस्मान अली, एडवोकेट आनंद तिवारी, एडवोकेट अमित सिंह सूर्यवंशी, वरिष्ठ पत्रकार रेहान अल्वी, सद्दाम राईन, भूपेन्द्र मिश्रा, अतुल, रविन्द्र कुमार, विनोद कुमार बिनु बारी आदि तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

बेलहरा के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या के विरोध में मंगलवार को नगर पंचायत बेलहरा के पत्रकारों ने बाबा साहब मंदिर से एक कैंडल मार्च निकालकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पारसनाथ सिंह ने कहा कि पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ आर्थिक सहायता और मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
पत्रकार वीरेंद्र सिंह ने कहा की पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन पत्रकार ही इस समय सुरक्षित नहीं है। प्रेम कुमार ने कहा कि पत्रकार अपनी जान हथेली पर लेकर खबरें जुटाता है। पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर नीरज निगम, अजमत अली, तौसीफ खान, पंकज जैन, सुनील सोनी, कल्लू सोनी आदि पत्रकार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Unnao: 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया घूसखोर दरोगा, जाने एंटी करप्शन टीम ने कैसे कसा शिकंजा…VIDEO

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!