बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में पति द्वारा मेला घुमाने से इंकार करने पर विवाहिता ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल नाराज़ महिला ने घर के अंदर अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे महिला की मौत हो गयी। मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेजा है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव निवासी गोलू केवट का विवाह एक वर्ष पहले सतरिख थाना क्षेत्र के मल्लहनपुरवा गांव निवासी मीरा कुमारी केवट (22) से हुआ था। नवविवाहित दंपति हसीखुशी पारिवारिक जीवन यापन कर रहे थे। मगर शुक्रवार को मीरा लखनऊ जनपद के इंदिरा नगर में लगने वाले मेले में शामिल होने की जिद करने लगी। पति गोलू ने इंकार किया तो दोनों के बीच वाद विवाद हो गया।
परिजनों के मुताबिक इसी से नाराज़ मीरा ने दोपहर के समय घर के अंदर साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को जानकारी हुई मीरा की मौत हो चुकी थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर असंद्रा जेपी सिंह ने शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। फिलहाल मायके पक्ष के द्वारा शाम तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। इंस्पेक्टर असन्द्रा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,043
















