Barabanki:
बाराबंकी में विवाहिता ने पति और मामी पर अप्राकृतिक संबंध, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
अमेठी जनपद की रहने वाली एक विवाहिता ने सुबेहा थाने में तहरीर देकर अपने पति, मामी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही उसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12 लाख खर्च कर हुई थी शादी
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 18 अप्रैल 2024 को शुक्लपुर निवासी सूरज के साथ हुआ था। शादी में परिवार ने लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें सोने-चांदी के गहने और एक बाइक भी दी गई थी।
पति और मामी पर आरोप
पीड़िता के मुताबिक, ससुराल पहुंचने के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। आरोप है कि पति की मामी सीमा भी इस पर जोर डालती रही और विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई की गई।
बाद में जब मामला समाज में उठाया गया तो सुलह कराई गई और आश्वासन दिया गया कि आगे ऐसा नहीं होगा। लेकिन पीड़िता का कहना है कि अमृतसर ले जाकर फिर वही कृत्य दोहराए गए और बेहोशी की दवा देकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया।
जान से मारने की दी गई धमकियां
पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी गईं। यहां तक कि कंप्यूटर कोर्स कराने का झांसा देकर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र (हाईस्कूल, इंटर, सर्टिफिकेट) भी सास ने अपने पास रख लिए और एडमिशन के नाम पर टालमटोल किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति, मामी और सास ने बार-बार दबाव और मारकर लाश गायब करवाने की धमकियां दीं। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर सुबेहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 85, 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण के मामले में जिम ट्रेनर समेत 5 दोषियों को सज़ा, चार साल बाद आया अदालत का फ़ैसला
-
Barabanki : शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज; आरोपी फरार
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
UP News: साधु के वेश में छिपे दरिंदे ने फीमेल डॉग से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल; आरोपी गिरफ्तार
-
Barabanki: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने का प्रयास, गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

















