Barabanki:  पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

Barabanki:

बाराबंकी में विवाहिता ने पति और मामी पर अप्राकृतिक संबंध, मारपीट और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

अमेठी जनपद की रहने वाली एक विवाहिता ने सुबेहा थाने में तहरीर देकर अपने पति, मामी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि विवाह के बाद से ही उसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

12 लाख खर्च कर हुई थी शादी

पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका विवाह 18 अप्रैल 2024 को शुक्लपुर निवासी सूरज के साथ हुआ था। शादी में परिवार ने लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें सोने-चांदी के गहने और एक बाइक भी दी गई थी।

पति और मामी पर आरोप

पीड़िता के मुताबिक, ससुराल पहुंचने के दूसरे दिन से ही पति अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। आरोप है कि पति की मामी सीमा भी इस पर जोर डालती रही और विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई की गई।

बाद में जब मामला समाज में उठाया गया तो सुलह कराई गई और आश्वासन दिया गया कि आगे ऐसा नहीं होगा। लेकिन पीड़िता का कहना है कि अमृतसर ले जाकर फिर वही कृत्य दोहराए गए और बेहोशी की दवा देकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया गया।

Barabanki: पति और मामी पर नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप, विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

जान से मारने की दी गई धमकियां

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी गईं। यहां तक कि कंप्यूटर कोर्स कराने का झांसा देकर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र (हाईस्कूल, इंटर, सर्टिफिकेट) भी सास ने अपने पास रख लिए और एडमिशन के नाम पर टालमटोल किया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति, मामी और सास ने बार-बार दबाव और मारकर लाश गायब करवाने की धमकियां दीं। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर सुबेहा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 85, 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!