Barabanki: पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग ने विधानसभा पर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस की तत्परता से बची जान, 151 में हुआ चालान

 

निंदूरा-बाराबंकी।
लखनऊ के हज़रतगंज थाना क्षेत्र के जीपीओ पार्क के पास गुरुवार को करीब 12 बजे बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बंदेला गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा आत्मदाह का प्रयास किए जाने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग ने जैसे ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आग लगाने से रोक कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: इंजेक्शन लगाते ही 03 साल के मासूम की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप, अस्पताल संचालक हिरासत में

जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव निवासी राउफ का मकान के सामने सहन की भूमि को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा है। जमीन के विवाद को लेकर सिविल न्यायालय में वाद विचाराधीन भी है। बावजूद इसके विपक्षी आए दिन हस्तक्षेप कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने गुरुवार को हज़रतगंज थाना क्षेत्र के जीपीओ पार्क के पास आत्मदाह का प्रयास किया। बुजुर्ग के आत्मदाह करने के प्रयास से मौके पर हड़कंप मच गया।हालांकि लखनऊ पुलिस तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत आग लगाने से रोका और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

यह भी पढ़े : Barabanki: सेंध काटकर बैंक में घुसे चोर, कैश नही मिला तो गुस्से में नोट गिनने की मशीन ही उठा ले गए, अब पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

इस मामले की सूचना मिलते ही घु़ंघटेर पुलिस लखनऊ पहुंची और बुजुर्ग को अपने साथ थाने ले आई। घु़ंघटेर थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि बुजुर्ग ने पड़ोस के बजरंग की पत्नी कमला से करीब 15 वर्ष पहले जमीन खरीदी थी।बजरंग व उनकी पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है। जमीन पर बजरंग का लड़का काबिज है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों का मामला न्यायालय में चल रहा है। बुजुर्ग के पास से लखनऊ में तलाशी के दौरान ज्वलनशील पदार्थ मिला था। सूचना प्राप्त होने पर बुजुर्ग को लाकर 151 में चालान किया गया है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़े :  Barabanki: भारतीय सेना में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर वापस लौटे उत्कर्ष यादव का ढोल नगाड़ों से हुआ जोरदार स्वागत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!