मसौली-बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी यशकांत सिंह गाली गलौच करते हुए गोली मारने की बात कहते सुने जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग के आलाधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर मे धर्मानंद के घर से रामपाल गौतम के घर तक सार्वजनिक खड़ंजा लगा हुआ है। जिसके किनारे नाली भी बनी हुई है। बींच मे करीब 10 मीटर नाली निर्माण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके कारण दलित समुदाय के धर्मानंद, मोनू, राजू, संदीप पुत्रगण विश्वदत्त, मतोले पुत्र रामसागर के घर की जलनिकासी नही हो पा रही है। करीब तीन माह पूर्व रामनगर तहसील एवं मसौली पुलिस ने मामले का निस्तारण कराते हुए ग्राम पंचायत की ओर से हुयुम पाईप डलवा दिया था। लेकिन राजकुमार व कुलदीप मामले से संतुष्ट नही हुए जिसके चलते कई बार मारपीट भी हुई, जिसमे मुकदमे भी दर्ज हुए।
बीते दिनों राजकुमार व कुलदीप नाली के विरोध में जिला मुख्यालय स्थित गन्ना दफ्तर में भूख हड़ताल पर बैठ गए। प्रशासन में हड़कंप मचा तो शुक्रवार को रामनगर तहसील प्रशासन कई थानो की फोर्स के साथ गांव पहुंचा और नाली मे पड़े पाइप को निकालकर नाली को मिट्टी से बंद करवा दिया। जिससे एक बार फिर गांव में तनाव का माहौल बन गया।
रविवार को वायरल हुआ घटना का वीडियो
रविवार को प्रभारी निरीक्षक मसौली यशकांत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसमे वो गाली गलौच के साथ गोली मारने जैसी भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे है। ये वीडियो शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि थाना प्रभारी नाली पाटने का विरोध कर रहे दलितों को भद्दी भद्दी गाली और गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि बाराबंकी एक्सप्रेस इस दावे की पुष्टि नही करता है।
देखे वायरल वीडियो
वीडियो को लेकर बोलने से बचते दिखे अधिकारी
इस बारे में जब थाना प्रभारी यशकांत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घरो से निकलने वाला पानी बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा होता था जिसे बंद कराया गया हैं। एसओ से जब वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना है अन्य किसी अधिकारी से बात करिए। वही सीओ रामनगर से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी का फोन नही उठने से उनसे बात नही हो सकी।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
2,745
















