निंदूरा-बाराबंकी।
मड़ाई में निकले धान की सफाई करने के लिए पंखा लगाते समय करेंट की चपेट में आकर 45 वर्षीय किसान बेहाश होकर गिर पड़ा। जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिवार पर वज्रपात सा टूट पड़ा है। मृतक किसान की पत्नी तथा दो नाबालिग पुत्रों का रोते-रोते बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक बाराबंकी ज़िले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव निवासी जुगल किशोर उर्फ गुड्डू (45) खेती-बाड़ी कर परिवार का जीवन यापन चलाता था। शुक्रवार की रात जुगल किशोर अपने दरवाजे पर धान को साफ करने के लिए पंखा लगा रहा था। स्विच आन करने के बाद जैसे ही उसने पंखे का स्टैंड पकड़ा, तभी वह वह पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आ गया। करेंट के जोरदार झटके से वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया और पंखा उसके सीने पर गिर पड़ा।
यह मंजर देख परिवार के लोग सन्न रह गए। आनन-फानन पंखे का तार प्लग से अलग कर परिजन उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुंघटेर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस को दी है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
391
















