Barabanki: नोटो की गड्डी का लालच देकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले 05 टप्पेबाज़ गिरफ्तार, 02 लेडी टप्पेबाज़ भी शामिल

 

बाराबंकी। 
स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ठगी व लूट की 04 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो महिलाओ समेत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जेवरात व अन्य सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े  :  Barabanki: इंजेक्शन लगाते ही 03 साल के मासूम की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप, अस्पताल संचालक हिरासत में

मामले की जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जनपद में घटित टप्पेबाजी की घटनाओं के अनवारण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20-12-2024 को स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से दिल्ली प्रान्त के रहने वाले 05 शातिर ठगों गोपाल प्रजापति पुत्र छबिलाल प्रजापति, रतन लाल पुत्र हरीलाल, रौनक सोलंकी पुत्र रतन लाल, गंगा देवी पत्नी रतन लाल व आरती प्रजापति पत्नी गोपाल प्रजापति को गिरफ्तार किया गया एवं 02 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग ने विधानसभा पर आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस की तत्परता से बची जान, 151 में हुआ चालान

एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से जनपद में कारित की गई टप्पेबाजी की घटनाओं से सम्बन्धित जेवरात एवं इलेक्ट्रानिक तराजू, 05 अदद मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया गया है। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जिनके द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ, गाजीपुर एवं बिहार, मध्य प्रदेश आदि अन्य प्रान्तों में भी ठगी व लूट की घटनाएं कारित की गई हैं।
एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा कम्बल या अन्य सामान बेंचने के बहाने रेकी कर मुख्यतः महिलाओं को चिन्हित किया जाता है, जिसके बाद गिरोह में सम्मिलित छोटे बच्चे को महिला के पास भेज दिया जाता है एवं एक अन्य सदस्य भी पीछे से वहीं पहुंच जाता है। पूर्व नियोजित योजनानुसार बच्चे द्वारा महिला से रोते हुए स्वयं के कई दिनों से भूखे होने एवं मालिक द्वारा पीटे जाने की बात कही जाती है। तभी वहां पूर्व से उपस्थित गिरोह के सदस्य द्वारा उसे कुछ खरीद कर खाने हेतु रूपये दिये जाते हैं किन्तु उस बच्चे द्वारा स्वयं के पास मालिक के यहां से बहुत रुपये चुरा लाने की बात कहते हुए नोटों की गड्डी दिखाई जाती है, गड्डी में ऊपर-नोचे 500 रूपये का नोट एवं बीच में नोट के साइज के कागज लगे होते हैं। गिरोह के अन्य सदस्य द्वारा महिला को कुछ जेवरात देकर उस बच्चे से नोटों की गड्डी ले लेने का लालच दिया जाता है तथा महिला उन लोगों के षडयंत्र में फंस कर अपने जेवरात दे देती हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki: सेंध काटकर बैंक में घुसे चोर, कैश नही मिला तो गुस्से में नोट गिनने की मशीन ही उठा ले गए, अब पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण द्वारा एक अन्य योजना के तहत भी घटनाएं कारित की गई हैं जिसमें जेवरात पहने महिलाओं को जेवरातों की छिनैती हो जाने का भय दिखाकर जेवरातों को उतार कर सुरक्षित अपने पास रख लेने की बात कही जाती है। तत्पश्चात अभियुक्तगण द्वारा एक रुमाल महिला को दिया जाता है, जिसमें महिला द्वारा जेवरात उतार कर रख दिये जाते हैं तथा महिला की मदद करने के बहाने हाथ की सफाई से उसके जेवरात के रुमाल को एक अन्य रुमाल से बदल दिया जाता है, जिसमें कंकड़ रखे होते हैं। यदि अभियुक्तगण इस तरह की योजनाओं में सफल नहीं होते थे तो जेवरात छीनकर भाग जाते थे। घटना कारित करने के पश्चात अभियुक्तगण द्वारा जेवरात को अन्य जनपद अथवा प्रांत में बेंच दिया जाता था। अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न प्रांतों में घटनाएं कारित की गई हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़े :  UP NEWS: 20 फीट लंबे विशालकाय अजगर को झटपट पेड़ पर चढ़ते देख कांप गयी लोगो की रूह…देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!