Barabanki: नियमो को ताक पर रख संचालित कंस्ट्रक्शन प्लांट का विरोध करने पहुंचे प्रधान पर हाइड्रा मशीन चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास, पुलिस से मामले की शिकायत

 

मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया मे बीते एक वर्ष से संचालित सूर्या कंस्ट्रक्शन प्लांट मे नियम कानून को ताक पर रखकर किये जा रहे कार्य से ग्रामीणों का जीना हराम है। प्लांट से उड़ने वाली धूल से ग्रामीण बीमार हो रहे है। बुधवार को ग्रामीणों के साथ प्लांट पहुंचे ग्राम प्रधान इंदु कुमार पर हाइड्रा मशीन चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पीड़ित ग्रामप्रधान ने सफदरगंज थाने में मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Barabanki: चालान काटने पर बिफ़र पड़े वकील साहब, CO सिटी को जमकर सुनाई खरी खोटी!….देखे वीडियो

बताते चले कि ग्राम प्यारेपुर सरैया मे बीते एक वर्ष से सड़क बनाने के लिए सूर्या कंस्ट्रक्शन प्लांट लगा हुआ है। जिसमे शासन के नियमों को ताक पर रखकर क्रेशर चलाए जा रहे हैं। आबादी के निकट चल रहे क्रेशर से उड़ने वाली धूल से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्रेशर मशीन जब चलती है तो दूर-दूर तक ध्वनि प्रदूषण भी फैलाती है। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायतें अधिकारियों तक नहीं पहुंच रही हों। शिकायतों के बाद भी प्रदूषण नियंत्रण विभाग व खनिज विभाग के अफसरों को यह दिखाई नहीं देता।

Barabanki: 12 ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबित, 04 ई-रिक्शा समेत 05 वाहन सीज, 25 का चालान, ओवरस्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ परिवहन विभाग का सख्त एक्शन

 

हाइड्रा मशीन चढ़ाकर ग्रामप्रधान को जान से मारने का प्रयास
गांव मे फैल रहे प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर ग्रामप्रधान इंदु कुमार बुधवार को प्लांट पहुंचे और प्लांट संचालन का काम देख रहे रजनीश से नियमानुसार प्लांट संचालन की बात कही। आरोप है कि इस बात पर रजनीश आग बबूला हो गया और हाइड्रा मशीन चलवाकर जान से मारने की नियत से दौड़ा लिया। भयभीत ग्राम प्रधान ने अपने अधिवक्ता साथियो एवं ग्रामीणों के साथ थाना सफदरगंज पहुंचकर प्लांट संचालक के विरुद्ध तहरीर दी है।

Barabanki: शातिर अपराधियों के साथ अब सिम्बा (आवारा कुत्ते) को भी तलाश रही बाराबंकी पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला

ये हैं प्लांट संचालन के नियम
नियमानुसार डस्ट को बाहर जाने से रोकने के लिए डस्ट अरेस्टर होना चाहिए। जहां पर प्लांट संचालित है उस क्षेत्र के तीन ओर बड़ी दीवार होना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से सघन पौधरोपण क्षेत्र में होना अनिवार्य है। नियम के तहत स्टोन क्रेशर में सुबह और शाम पानी का छिड़काव होना अनिवार्य है जिससे डस्ट न उड़े। क्रेशर के पास घनी आबादी न हो इसके साथ ही नदी के किनारे प्लांट संचालित होना चाहिए।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  UP NEWS: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद परिजनों को धमकाते नज़र आए पुलिस अधिकारी, वीडियो शेयर कर अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना….देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र

यह भी पढ़े :  Barabanki: जनपद के 1000 युवाओं को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण बिना गारण्टी उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, जानिए कैसे करना है आवेदन..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!