फतेहपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला इलाके में शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद भतीजे द्वारा लाठी से पीट-पीटकर अपने चाचा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतक स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
मोहम्मदपुर खाला कोतवाली क्षेत्र के बसौली गांव निवासी 60 वर्षीय रामपाल तिवारी सोमवार देर रात गांव में ही नीम के पेड़ के नीचे अपने भतीजे मलखान तिवारी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में बातचीत के दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। आवेश में आकर मलखान ने पास में पड़ी लाठी से चाचा रामपाल के सिर पर वार कर दिया। जिससे रामपाल अचेत होकर वही गिर गया। ग्रामीण घायल रामपाल को सूरतगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया और मोहम्मदपुर खाला इंस्पेक्टर अनिल सिंह मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटनास्थल से ही आरोपित मलखान को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि नशे में हुई कहासुनी के चलते युवक द्वारा अपने चाचा की हत्या की गई है। मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर था। जिसके ख़िलाफ़ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: LUCC कंपनी के जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के मकान पर गरजा बाबा का बुलडोजर….देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,007
















