
बाराबंकी-यूपी।
अवैध संबंधों को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद करीब 9 दिनों से लापता चल रहे सीतापुर निवासी शिक्षक का शव बाराबंकी के देवां थाना क्षेत्र में शारदा नहर से बरामद होने के बाद इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। मृतक के पिता ने बहू के चाल चलन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बहू और उसके जीजा समेत कई अन्य लोगो पर हत्या कर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाते हुए महमूदाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेज़ार कर रही है।
आपको बताते चले कि सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। किसी महिला से अवैध संबंधों को लेकर उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। इसे लेकर पत्नी ने दिनांक 20-03-2025 को महमूदाबाद कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद नवनीत अचानक अपनी बाइक समेत लापता हो गया। घर वालों की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू दी तो उसकी लोकेशन कभी मथुरा कभी इलाहाबाद में मिली। मंगलवार को उसका मोबाइल ऑन हुआ तो कॉलेज प्रबंधन ने पत्नी से उसकी बातचीत कराई और वापस आने के लिए कहा। नवनीत पांडे ने भी संतुष्ट होकर वापस आने की बात कही थी।
बुधवार की शाम नवनीत पांडे ने बाराबंकी के बड़डूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा नहर के बीबीपुर शंकरपुर पुल से पत्नी व बच्चों को वीडियो कॉल कर बताया कि अब मैं जा रहा हूं। इससे परेशान होकर परिजनों ने महमूदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। महमूदाबाद पुलिस की सूचना पर बुधवार देर शाम बड्डूपुर पुलिस शारदा नहर पुल पर पहुंची तो वहां नहर किनारे नवनीत पाण्डेय की बाइक व जूते तो बरामद हुए लेकिन नवनीत का कुछ अता पता नही लग सका। नहर में कूदने की आशंका के चलते बड्डूपुर पुलिस एसडीआरएफ के जवानों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चला ही रही थी, कि शनिवार को नवनीत का शव बाराबंकी के देवां कोतवाली की माती चौकी क्षेत्र अंतर्गत शारदा नहर मे उतराता मिला। राहगीरों की सूचना पर देवां थाने की पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और परिजनों को इसकी सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मामले में नया मोड़ तब आ गया जब मृतक नवनीत के पिता अशोक कुमार पाण्डेय पुत्र स्व० गणेश बिहारी पाण्डेय निवासी पाण्डेय टोला, कस्बा पैंतेपुर, थाना व तहसील महमूदाबाद, जनपद-सीतापुर ने बहू अंकिता पाण्डेय, उसके जीजा असुवेन्द्र उर्फ मोहन व कुछ अन्य लोगो पर अपने पुत्र की हत्या कर शव को नहर में फेकने का आरोप लगाते हुए शनिवार देर रात महमूदाबाद कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर दी। उनका आरोप है कि 14 साल पहले नवनीत और अंकिता का विवाह हुआ था। बहू का चाल चलन सही नही होने के चलते दोनों में अक्सर विवाद होता था। नवनीत अक्सर उन्हें व परिवार के लोगो को बताता था कि मेरी पत्नी के सम्बन्ध कुछ लोगों से हैं मेरी जान का खतरा बना हुआ है मेरी पत्नी बात-बात पर मारपीट व झगड़े पर आमादा हो जाती है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी अंकिता समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,146
















