Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार

Barabanki:

बाराबंकी में हिस्ट्रीशीटर सपा नेता अयाज़ खान पर फिर लगे गंभीर आरोप। सभासद के पति ने SP को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की। भ्रष्टाचार उजागर करने पर मिल रही धमकियां।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

ज़िले की नगर पंचायत बेलहरा एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के हिस्ट्रीशीटर अपराधी और पूर्व में जिलाबदर किए जा चुके सपा नेता अयाज़ खान का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि अयाज़ खान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि बनकर अवैध वसूली और दबंगई कर रहा है।

सभासद के पति ने एसपी से की शिकायत

नगर पंचायत बेलहरा वार्ड संख्या-1 की सभासद तरन्नुम के पति मोहम्मद आफाक ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को शिकायती पत्र देकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आफाक का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून ने अपने देवर अयाज़ खान को अवैध तरीके से अध्यक्ष प्रतिनिधि बना रखा है।

Barabanki: नगर पंचायत बेलहरा में हिस्ट्रीशीटर अपराधी और सपा नेता अयाज़ खान का आतंक, सभासद के पति ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर दबाव

आफाक ने बताया कि उनकी पत्नी ने नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्च न्यायालय, लखनऊ में रिट याचिका (संख्या-905/2024) दायर की थी। अदालत ने भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी बाराबंकी की जांच टीम ने भी सभी आरोपों को सही पाया और 13 जून 2024 को शासन को रिपोर्ट भेज दी।

इसके बाद से अयाज़ खान बौखला गया और उसने आफाक पर रिट वापस लेने व भविष्य में कोई शिकायत न करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

 

झूठे मुकदमों की धमकी

शिकायतकर्ता के अनुसार, अयाज़ खान लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमकी देता है। कहा जाता है कि “झूठे मुकदमे में फंसा देंगे और बेलहरा में रहने नहीं देंगे।” इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

पहले भी हो चुकी कार्रवाई

अफाक का कहना है कि अयाज़ खान की दबंगई और अपराधी छवि नई नहीं है। वर्ष 2021 में जिलाधिकारी बाराबंकी ने हिस्ट्रीशीटर अयाज़ खान पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर भी किया था। बावजूद इसके, उसकी दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है।

 

SP से कड़ी कार्रवाई की मांग

आफाक ने एसपी बाराबंकी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर हिस्ट्रीशीटर अयाज़ खान और उसके गुर्गों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उनके परिवार की जान-माल को कोई नुकसान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी अयाज़ खान की होगी।

 

रिपोर्ट – नीरज निगम 

 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!