Barabanki: दोस्तो के साथ ‘गंदा काम’ करने को कहता है पति, मना करने पर लात-घूंसो और बेल्ट से करता है पिटाई; एसपी को एप्लिकेशन देकर महिला ने बयां किया अपना दर्द

 

बाराबंकी में महिला ने पति पर मारपीट, अश्लील दबाव और धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए। SP को शिकायती पत्र देकर रिश्ते खत्म करने की घोषणा की।


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति पर गंभीर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए उससे रिश्ते तोड़ने की घोषणा की है। पीड़िता ने एसपी बाराबंकी को शिकायती पत्र सौंपकर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
9 साल पहले हुई थी शादी, अब रिश्तों की डोर टूटी
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ताड़ीपुर गांव की रहने वाली पीड़िता विनीता की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व सिलौटा (थाना रामनगर) निवासी विक्रम सिंह पुत्र राम सिंह से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद पति का असली चेहरा सामने आने लगा।
विनीता का आरोप है कि विक्रम सिंह को शराब और नशे की लत है। नशे की हालत में वह रोज़ाना उसे पीटता था और अपमानजनक व्यवहार करता था।
पति के दोस्तों द्वारा छेड़खानी, और “गलत राह पर चलने” का दबाव
पीड़िता ने बताया कि जब उसका पति घर पर नहीं होता था, तब वह अपने दोस्तों को जानबूझकर घर भेजता था, जो उसके साथ अशोभनीय व्यवहार करते, गलत निगाहों से देखते और छेड़खानी करते थे।
जब विनीता ने इसका विरोध किया, तो उसके पति ने उसे ही दोषी ठहराते हुए कहा — “मेरे दोस्त जो कहते हैं, वही करना पड़ेगा। अगर नहीं मानोगी तो घर छोड़ दो।”
उसके बाद पति ने उसे लात-घूंसों, डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा, भद्दी गालियां दीं और घर से निकाल दिया।
SP को दिए शिकायती पत्र में महिला ने जताई सुरक्षा की मांग
इन सारी प्रताड़नाओं से तंग आकर विनीता ने एसपी बाराबंकी को शिकायती पत्र देकर अपने पति से हर प्रकार का रिश्ता समाप्त करने की घोषणा की है।
उसने साफ कहा है कि अब उसका विक्रम सिंह से कोई संबंध नहीं है और भविष्य में यदि पति या उसके किसी साथी द्वारा उसके या उसके परिवार के खिलाफ कोई भी आरोप या बयान दिया जाता है, तो उसे झूठा और निराधार समझा जाए।
महिला सुरक्षा और सामाजिक चेतना का मामला
यह मामला सिर्फ घरेलू हिंसा तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला के सम्मान, सुरक्षा और उसके अधिकारों से भी जुड़ा है। पीड़िता ने कानून का सहारा लेकर अपनी आवाज उठाई है — जो कि आज के समाज में साहसिक और प्रेरणादायक कदम है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

???? #बाराबंकी घरेलू हिंसा खबर, #पत्नी पर अत्याचार केस, #महिला ने पति से तोड़ा रिश्ता, #बाराबंकी SP शिकायत, #उत्तर प्रदेश महिला सुरक्षा केस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!