Barabanki: देवा मेला 2025 के निमंत्रण-पास वितरण में भेदभाव! पूर्व विधायक ने संभ्रांत लोगों की उपेक्षा को बताया ‘शर्मनाक’ —  डीएम से की जांच की मांग

Barabanki:

देवा मेला 2025 में पास और निमंत्रण वितरण पर विवाद! पूर्व विधायक सरवर अली खान ने DM बाराबंकी को पत्र लिखकर संभ्रांत व्यक्तियों की उपेक्षा पर जताई नाराजगी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

विश्व प्रसिद्ध देवा मेला 2025 इस बार सिर्फ अव्यवस्थाओं ही नहीं बल्कि राजनीतिक और सामाजिक उपेक्षा के आरोपों की वजह से भी सुर्खियों में है। मेला कमेटी पर निमंत्रण पत्र और वाहन पास वितरण में भेदभाव के गंभीर आरोप लगे हैं।

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सरवर अली खान ने देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष व जिलाधिकारी बाराबंकी को पत्र लिखकर इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे “योग्य और समाजसेवी व्यक्तियों का अपमान” बताया है।

 

पूर्व विधायक बोले — तालुकदार परिवार से रहा है पुराना नाता

सरवर अली खान ने अपने पत्र में लिखा —

“मेरा जन्म तहसील फतेहपुर के ग्राम बिशुनपुर के एक प्रतिष्ठित तालुकदार घराने में हुआ है।
हमारे पूर्वज न केवल आनरेरी मजिस्ट्रेट रहे, बल्कि देवा नुमाइश कमेटी के संस्थापक सदस्य भी थे। उनका नाम आज भी जनपद के बुजुर्गों में इज्जत व सम्मान से लिया जाता है।”

 

उन्होंने बताया कि पूर्वजों के निधन के बाद परिवार में कोई बालिग सदस्य न होने के कारण कमेटी की सदस्यता करीबी रिश्तेदारों के पास चली गई, लेकिन उनका परिवार आज भी देवा मेले की परंपरा और इतिहास से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है।

 

‘योग्य अध्यक्ष के रहते भी हुई उपेक्षा’

पूर्व विधायक ने अपने पत्र में डीएम से सीधा सवाल करते हुए कहा —

“जब से मैंने राजनीति में कदम रखा है, यह पहला अवसर है जब देवा मेले के निमंत्रण और वाहन पास से मुझे व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों को वंचित रखा गया है।

यह खेद और चिंता का विषय है कि आप जैसे दूरदर्शी और निष्पक्ष अधिकारी के रहते भी यह स्थिति बनी।”

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video

 

‘सबका साथ, सबका सम्मान’ के नारे की अनदेखी

सरवर अली खान ने आगे लिखा कि सरकार एक ओर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान’ की बात करती है, जबकि दूसरी ओर देवा मेला कमेटी ने समाज में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों और पूर्व विधायकों, विशेषकर समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यक्तियों की घोर उपेक्षा की है।

उन्होंने कहा कि यह रवैया न केवल लोकतांत्रिक भावना के विपरीत है, बल्कि मेले की सामाजिक गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।

 

“चहेतों को दिए गए पास, पात्र लोग हुए उपेक्षित”

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि मेला कमेटी ने योग्य और पात्र व्यक्तियों की अनदेखी कर अपने चहेतों को निमंत्रण पत्र और वाहन पास जारी किए, जिससे इन पासों का महत्व ही समाप्त हो गया।

“देवा मेला जैसी ऐतिहासिक परंपरा से जुड़ा आयोजन अब औपचारिकता और पक्षपात का प्रतीक बनता जा रहा है,” 

 

Barabanki: देवा मेला के निमंत्रण-पास वितरण में भेदभाव —  पूर्व विधायक ने संभ्रांत लोगों की उपेक्षा को बताया ‘शर्मनाक’, DM से जांच की करी मांग
फ़ोटो – बिना हस्ताक्षर-मोहर जारी पास

 

डीएम से जांच और कार्रवाई की मांग

अपने पत्र के अंत में सरवर अली खान ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जारी किए गए निमंत्रण व पास की प्रक्रिया की तत्काल जांच कराई जाए, और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी उपेक्षा दोबारा न हो।

 

ऑटो और ई रिक्शा चालको को भी बना दिया VIP 

वीआईपी वाहन पास वितरण में मनमानी के आरोप यूं ही नहीं लग रहे बल्कि शहर से लेकर देवा मेला परिसर तक सवारी भरते वीआईपी वाहन पास से लैस ऑटो और ई रिक्शा खुद ही इन आरोपों के सोलह आने सच होने की गवाही दे रहे हैं। यानि बेलगाम अधिकारियों ने पास वितरण में न सिर्फ शहर के सम्भ्रांत लोगों को नजरअंदाज किया बल्कि ऑटो और ई रिक्शा चालको को वीआईपी बनाकर उन्हें नीचा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
फ़ोटो – ऑटो पर लगा देवा मेला का वीआईपी पास
स्थानीय लोगों में भी नाराजगी

इस मुद्दे ने स्थानीय स्तर पर भी चर्चा को जन्म दिया है। कई संभ्रांत नागरिक और पूर्व पदाधिकारी मेला कमेटी की इस कार्यप्रणाली को “देवा मेले की परंपरा के अपमान” के रूप में देख रहे है।

लोगों का कहना है कि अगर यही रवैया रहा, तो आने वाले वर्षों में मेले की सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतिष्ठा पर गंभीर असर पड़ेगा।


 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!