Barabanki:
बाराबंकी के ककरहिया गांव में सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने 50,000 नगद और लाखों के जेवरात चोरी किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की, इलाके में दहशत का माहौल।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ककरहिया गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए सूने पड़े घर को निशाना बना लिया। वारदात के दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए।
पीड़ित परिवार जब अपनी ससुराल से लौटकर घर पहुंचा, तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ससुराल गए थे घर वाले, खाली घर में घुसे चोर
मिली जानकारी के अनुसार, ककरहिया गांव निवासी शादाब उर्फ चांद पुत्र स्वर्गीय सज्जाद अली सोमवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अयोध्या जनपद के रौनाही स्थित ससुराल गए थे।
इस बीच, बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे के आसपास चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हो गए। उन्होंने अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब ₹50,000 नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन चोर
जब परिवार बुधवार को घर वापस लौटा, तो ताला टूटा देखकर सनसनी फैल गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में तीन अज्ञात चोर बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिए।
पीड़ित शादाब उर्फ चांद ने नगर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
सूचना पर पहुंची डायल 112 और मंडी चौकी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि चोरों की पहचान जल्द कर गिरफ्तारी की जाएगी।
वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में आतंक और नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: भीम आर्मी कार्यकर्ता की आत्महत्या मामले ने लिया नया मोड़, पुलिस पर एफआईआर बदलकर आरोपी SHO और दरोगा को बचाने का आरोप, धरने पर बैठा परिवार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















