Barabanki: दुकान में सो रहे युवक की गला दबाकर हत्या, इलाक़े में फैली दहशत, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

 

मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के लक्षबर बजहा गांव मे गुरुवार की रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह युवक का शव बजहा चौराहे से रायपुर जाने वाली सडक पर स्थित मृतक की दुकान मे पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कई थानो की पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Barabanki: दुष्कर्म पीड़िता के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, दोनों हाथ भी दिए तोड़, सुलह न करने पर आरोपियों ने ख़ौफ़नाक वारदात को दिया अंजाम

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्षबर बजहा निवासी 30 वर्षीय शिवमंगल चौहान पुत्र गुरुशरण चौहान की बजहा चौराहे से रायपुर जाने वाली सड़क पर दुकान है। बीती रात्रि शिवमंगल प्रतिदिन की तरह ही अपनी दुकान में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह शिवमंगल का शव दुकान के अंदर पड़ा मिला। मृतक के गले पर निशान होने के कारण गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। लोगो के अनुसार मृतक नशे का आदी था। एक सप्ताह पूर्व मृतक की पत्नी रूबी अपने पुत्रो 10 वर्षीय यश और 8 वर्षीय अंश के साथ मसौली थाना क्षेत्र के टेरासानी स्थित मायके चली गयी थी।

Barabanki: दलित महिला पत्रकार से दुष्कर्म का प्रयास, दो महीने बाद दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार

घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नरायण सिंह, सीओ हर्षित चौहान, प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमित प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मसौली यशकांत सिंह व फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेज़ो….बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने किसान से करी अजीबोगरीब डिमांड, पीड़ित ने एमडी से करी शिकायत

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!