कोठी-बाराबंकी।
करीब दो माह पहले बाराबंकी ज़िले के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गयी एक दलित महिला पत्रकार के साथ हुई दुष्कर्म के प्रयास और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी दबंग समेत 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में दबिश डाल रही है।
कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला पत्रकार का कहना है कि उसके गांव का ही रामजियावन वर्मा नाम का दबंग युवक उस पर बुरी नजर रखने के साथ गंदे इशारे करता था। एक दिन जब वो गांव की ही सड़क पर खड़ी थी तो आरोपी युवक ने गंदे इशारे करते हुए अश्लील कमेंटबाज़ी किया। जिस पर महिला पत्रकार ने उसे दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की हिदायत दी। इसी से आक्रोशित आरोपी ने 13 दिसंबर 2024 की शाम घात लगाकर शौच के लिए घर से बाहर निकली महिला पत्रकार को दबोच लिया और ज़मीन पर गिराकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपी ने महिला पत्रकार से मारपीट करते हुए उसे नोच खसोटकर लहूलहान कर दिया और गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की। शोरगुल सुनकर जब आसपास खेतो में मौजूद लोग मदद को दौड़े तो आरोपी मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
पीड़ित महिला पत्रकार का आरोप है कि जब इस घटना की शिकायत आरोपी के परिजनों से की गई। तो आरोपी के परिजन स्वामीदीन, उत्तम, संतोष, सुखदीन, सोमनाथ, अमरनाथ, जगन्नाथ व संजय एकराय होकर मारपीट पर उतारू हो गए और अभद्र व्यवहार करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी महिला पत्रकार ने लोकलाज के भय से शिकायत नहीं की। जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और आरोपी युवक आए दिन दुर्व्यवहार करके उसे प्रताड़ित करने लगा। जिससे आजिज होकर महिला पत्रकार ने कोठी थाने पर लिखित तहरीर देकर पुलिस से मामले की शिकायत की। कोठी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत आरोपियों के खिलाफ़ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पत्रकारो का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
447
















